
PM’s XI vs India Practice Match Day 2 Live Score: हर्षित राणा की धांसू गेंदबाजी, दो ओवर में चटकाए चार विकेट, PM इलेवन बैकफुट पर
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ गुलाबी गेंद से दो दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. इस अभ्यास मैच का आज दूसरा दिन है. भारतीय टीम इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रही है.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां वो मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त. दो टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल (दिन-रात्रि) से खेला जाना है. एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेल रही हैं. इस मुकाबले का आज दूसरा एवं आखिरी दिन है.
मुकाबले में प्रधानमंत्री एकदाश की टीम पहले बैटिंग कर रही है. उसने सात विकेट के नुकसान करीब 160 रन बना लिए हैं. सैम कोंस्टास और हान्नो जैकब्स क्रीज पर हैं. बता दें कि इस अभ्यास मैच का पहला दिन धुल गया था. बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण 30 नवंबर (शनिवार) को एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. ऐसे में यह मुकाबला 50-50 ओवर्स का ही हो रहा है.
प्रधानमंत्री एकदाश की पारी की हाइलाइट्स प्रधानमंत्री एकदाश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पांचवें ओवर में ही मैट रेनशॉ (5) का विकेट दिया, जो मोहम्मद सिराज की गेंद पर चलते बने. इसके बाद गुडविन (4) को आकाश दीप ने सस्ते में निपटा दिया. 22 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद ओपनर सैम कोंस्टास और जैक क्लेटन ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की पार्टनरशिप हुई.
यहां से हर्षित राणा ने 2 ओवरों में चार विकेट लेकर मेजबानों की कमर तोड़ दी. हर्षित ने सबसे पहले क्लेटन को बोल्ड किया, जिन्होंने 6 चौके की मदद से 52 गेंदों पर 40 रन बनाए. फिर हर्षित ने ओलिवर डेविस (0), कप्तान जैक एडवर्ड्स (1) और विकेटकीपर सैम हार्पर (0) को भी सस्ते में निपटा दिया. एडेन ओकोनोर (4) भी कुछ खास नहीं कर सके और प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने. कॉनर के आउट होने के समय पीएम इलेवन का स्कोर सात विकेट पर 138 रन था.
भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक गुलाबी गेंद से चार टेस्ट मैच खेले हैं और उसे इस दौरान एकमात्र हार चार साल पहले एडिलेड में मिली जब टीम 36 रन पर आउट हो गई थी. गुलाबी गेंद सूर्यास्त के समय खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होता है. चूंकि इस अभ्यास मैच को फर्स्ट क्लास मैच का दर्जा नही है.
पर्थ टेस्ट में ऐतिहासिक जीत से भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा है. अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे कप्तान रोहित शर्मा और अंगूठे की चोट से उबरे शुभमन गिल टीम में लौटे हैं. रोहित और यशस्वी जायसवाल ओपनर बल्लेबाज हैं, लेकिन पर्थ टेस्ट में जायसवाल और केएल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसे में रोहित बल्लेबाजी क्रम में नीचे भी उतर सकते हैं. ऐसा होने पर गिल का क्रम भी बदलेगा.

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












