
PM Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी तीसरी बार लेंगे PM पद की शपथ, रजनीकांत ने दी बधाई, अनुपम ने दिखाई न्योते की झलक
AajTak
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि प्रधान मंत्री के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने वाले हैं. उनके लिए ये पल बेहद खास है. वहीं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी देश के प्रधानमंत्री को अपनी बेस्ट विशेज दी और अजय देवगन ने प्रशंसा की है.
आज यानी 9 जून को वो एतिहासिक पल है जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे. इस खास अवसर के लिए बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर को भी न्योता दिया गया है. अनुपम ने बताया कि लगातार तीसरी बार उन्हें ये अवसर मिला है. वो इस इनविटेशन को पाकर बेहद खुश हैं. वहीं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी देश के प्रधानमंत्री को अपनी बेस्ट विशेज दी और अजय देवगन ने प्रशंसा की है.
अनुपम ने दिखाई झलक
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और अपनी खुशी जाहिर की. अनुपम ने बताया कि वो प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का तीन बार हिस्सा बन चुके हैं. भारत का एक नागरिक होने के नाते तीसरी बार उन्हें ये इनविटेशन मिलना गर्व की बात है. वो इस बात से गदगद हैं कि वो इस एतिहासिक शपथ ग्रहम समारोह का हिस्सा बन सकेंगे.
अनुपम खेर ने सरकार की ओर से मिले इनविटेश कार्ड की झलक दिखाई और लिखा- भारत का एक नागरिक होने के नाते ये मेरा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का तीसरा अवसर होगा. ये तो खास है ही है, परंतु उससे बड़ी और खास बात ये है कि तीनों बार प्रधानमंत्री सेम टू सेम हैं. आज शाम डायलॉग भी सेम ही होगा!!! मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी... जय हो! जय हिन्द!
अनुपम खेर को मिले इस न्योते को देख फैंस भी बेहद खुश हो रहे हैं. कमेंट कर यूजर्स लिख रहे हैं- सर ये बड़े ही सम्मान की बात है. हमें आपके लिए बहुत खुशी हो रही है. बधाई.
रजनीकांत ने दी बधाई

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











