
PM मोदी से मुलाकात, 'उत्तर प्रदेश-प्लान' पर हुई CM योगी की बात?
AajTak
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में हैं जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से एक घंटे तक मीटिंग की. उनकी महत्वपूर्ण मुलाकात बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से भी होगी. इसके अलावा दोपहर में वे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलेंगे. यह दौरा इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि मकर संक्रांति के बाद उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है.

मुंबई में 15 जनवरी को होने वाले बीएमसी चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. आठ साल बाद हो रहे इस चुनाव के लिए बीएमसी ने अपने 64,000 से अधिक कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. कर्मचारियों को ईवीएम मशीन के संचालन और कंट्रोल पैनल की बारीकियों के साथ-साथ मतदान केंद्र की प्रक्रियाओं की व्यापक समझ प्रदान की जा रही है.

संभल को लेकर योगी सरकार लगातार सक्रिय है। मथुरा-काशी की तरह संभल का भी विकास करने की योजना है। हांलाकि अगर संभल का सियासी इतिहास देखें तो बीजेपी को यहां पर पहले कुछ खास कामयाबी नहीं मिली है। विधानसभा चुनाव की बात करें तो इसमें भी BJP की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. 2022 में संभल क्षेत्र की 5 विधानसभा सीटों में से BJP को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली. जबकि 4 पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा जमाया चंदौसी सीट से जीतने वाली गुलाब देवी को योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार में मंत्री बनाया.











