
PM मोदी पर विवादित टिप्पणी: PAK उच्चायोग के बाहर BJP का प्रदर्शन, तोड़ी बैरिकेडिंग, कई हिरासत में
AajTak
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो की पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद बीजेपी में भारी गुस्सा है. बीजेपी कार्यकर्ता पाकिस्तानी दूतावास के पास जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग तोड़ने पर कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो की पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद बीजेपी में भारी गुस्सा है. बीजेपी कार्यकर्ता पाकिस्तानी दूतावास के पास तीन मूर्ति मार्ग पर पाकिस्तान के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वे "पाकिस्तान हाय-हाय" के नारे लगा रहे हैं.
वहीं दिल्ली पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को पाक दूतावास की ओर मार्च करने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए हैं. हालांकि बेकाबू कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स की पहली रेखा तोड़ दी है. वहीं वह अब अंतिम रेखा पार करने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन भी लगा रखे हैं.
पाकिस्तान के पप्पू हैं बिलावल
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने पाक दूतावास के पास प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अछूत बन चुके पाकिस्तान ने प्रासंगिक बने रहने के लिए पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना शुरू कर दिया है. भारत ने हमेशा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय युवा हमेशा पाकिस्तान को करारा जवाब देंगे.
उन्होंने कहा कि बिलावल भुट्टो को पाकिस्तान का पप्पू माना जाता है. वह प्रासंगिक बने रहने के लिए इस तरह के बयान दे चुके हैं. बिलावल भुट्टो की मां की आतंकवादी हमले में हत्या कर दी गई थी. अब जब भारत आतंकियों के खिलाफ जंग छेड़ रहा है तो बिलावल आतंकवादियों के साथ खड़े हैं.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











