
PM मोदी के मुरीद हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन, मेक इन इंडिया की जमकर की तारीफ, कहा- इकोनॉमी पर दिख रहा असर
AajTak
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत के 'मेक इन इंडिया' कॉन्सेप्ट का असर अर्थव्यवस्था पर स्पष्ट रूप से दिखाई दिया है. इसके साथ ही पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों का रूस पर कोई असर नहीं हुआ है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोस्त बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की है. उन्होंने रूस में घरेलू उत्पादों और ब्रांडों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत का उदाहरण दिया. पुतिन ने 'मेक इन इंडिया' कॉन्सेप्ट की सराहना करते हुए कहा कि भारत को इसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं. इस दौरान पुतिन ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के बाद से लगे प्रतिबंधों से रूसी बाजार पर कोई असर नहीं हुआ है.
यूक्रेन युद्ध के बाद से ही रूस कड़े आर्थिक प्रतिबंधों का सामना कर रहा है. वहां की अर्थव्यवस्था इन प्रतिबंधों की वजह से डगमगा गई है और उद्योग-धंधों के लिए बाजार बंद हो गए हैं. ऐसे में राष्ट्रपति पुतिन चाहते हैं कि भारत के 'मेक इन इंडिया' की तर्ज पर ही रूस में स्वदेशी प्रोडक्ट्स पर जोर दिया जाए और देश में ही जरूरत की सभी चीजें तैयार की जाएं.
मेक इन इंडिया के सकारात्मक परिणाम: रूसी राष्ट्रपति
पुतिन ने कहा कि हमारे दोस्त भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मेक इन इंडिया' का कॉन्सेप्ट लॉन्च किया था. इससे भारत को सकारात्मक परिणाम मिले हैं. आरटी की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' कॉन्सेप्ट का इंडियन इकोनॉमी पर 'स्पष्ट प्रभाव' पड़ा है.
मेक इन इंडिया का अर्थव्यवस्था पर स्पष्ट प्रभाव: पुतिन
पुतिन ने मॉस्को के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, "भारत में हमारे मित्र और रूस के दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ साल पहले 'मेक इन इंडिया' का कॉन्सेप्ट लॉन्च किया था. इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर बहुत स्पष्ट प्रभाव पड़ा है." उन्होंने कहा कि देश जो बना रहे हैं, वो अच्छा काम कर रहे हैं, उसे अपनाना कोई पाप नहीं है. खासतौर पर हमारे अच्छे दोस्तों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट अपनाए जाने चाहिए.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










