
Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज पर आज बन रहे 2 बड़े ही शुभ योग, जानें मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय
AajTak
Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज को होली आगमन के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी की विधिवत पूजा से दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं. ऐसी मान्यताएं हैं कि इस पवित्र दिन में साक्षात श्रीकृष्ण का अंश होता है.
Phulera Dooj 2024: हर साल फाल्गुन शुक्ल की द्वितीया को फुलेरा दूज का त्योहार मनाया जाता है. फुलेरा दूज को होली आगमन के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी की विधिवत पूजा से दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं. ऐसी मान्यताएं हैं कि इस पवित्र दिन में साक्षात श्रीकृष्ण का अंश होता है. जो भक्त प्रेम और भक्ति से राधा-कृष्ण की उपासना करते हैं, उनके जीवन में प्रेम और खुशियां की बहार आ जाती है. इस बार फुलेरा दूज का पर्व मंगलवार, 12 मार्च यानी आज मनाई जाएगा.
फुलेरा दूज का महत्व फुलेरा दूज का त्योहार राधा रानी और भगवान कृष्ण को समर्पित है. यह दिन कृष्ण-राधा के भक्तों के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन से श्रीकृष्ण के मंदिरों में होली का रंग चढ़ने लगता है. साथ ही, कृष्ण और राधा का फूलों से श्रृंगार करके उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. ब्रजभूमि और मथुरा के कृष्ण मंदिरों में तो फुलेरा दूज का नजारा बहुत ही अद्भुत और भव्य होता है.
फुलेरा दूज पर शुभ योग इस साल फुलेरा दूज पर दो बड़े ही शुभ योग बन रहे हैं. इस बार फुलेरा दूज पर सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग योग बन रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, फुलेरा दूज पर आज रेवती नक्षत्र का निर्माण भी हो रहा है, जो रात 08 बजकरप 29 मिनट तक रहेगा.
फुलेरा दूज का शुभ मुहूर्त फुलेरा दूज 11 मार्च को सुबह 10 बजकर 44 मिनट से लेकर 12 मार्च को सुबह 07 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. उदिया तिथि के चलते फुलेरा दूज 12 मार्च को यानी आज मनाई जाएगी. इस दिन राधा-कृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त 12 मार्च को सुबह 9.32 बजे से लेकर दोपहर 2.00 बजे तक है.
फुलेरा दूज की पूजन विधि फुलेरा दूज के पावन अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन लड्डू गोपाल का गंगाजल या किसी पवित्र नदी में स्नान कराने के बाद उनका श्रृंगार किया जाता है. इसके बाद कन्हैया के बाल स्वरूप को पीतांबर यानी पीले रंग के कपड़े पहनाएं जाते हैं. इसके बाद लड्डू गोपाल को माखन-मिश्री का भोग लगाया जाता है. इस दिन भगवान कृष्ण और राधा की संयुक्त पूजा का भी विधान है. राधा रानी और श्रीकृष्ण की पूजा के बाद उन्हें गुलाल अर्पित किया जाता है. इस तरह विधिवत पूजन से आपके घर संसार में खुशियां आती हैं और दांपत्य जीवन मिठास बनी रहती है.
फुलेरा दूज के उपाय

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









