
Patna Protest: 'वोट दे बिहारी, नौकरी ले बाहरी', जानिए क्या है डोमिसाइल विवाद, जो सड़कों पर उतरे हजारों छात्र
AajTak
Patna Protest: पटना में सैकड़ों छात्र आज मुसल्लमपुर हाट और भीखना पहाड़ी होते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले हैं. इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में बिहार के मूल निवासियों के लिए डोमिसाइल नीति लागू करना है.
Patna Protest: बिहार की राजधानी पटना में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर छात्रों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है. छात्रों की मांग है कि प्राइमरी एजुकेशन में 100% और सरकारी नौकरियों में 90% डोमिसाइल सर्टिफिकेट लागू होना चाहिए, जैसा कि पड़ोसी राज्यों में होता है. अभ्यर्थी हाथ में 'वोट दे बिहार और नौकरी ले बाहरी, अब ये नहीं चलेगा' का पोस्ट लेकर डोमिसाल नीति लागू करने की मांग कर रहे हैं.
छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में हजारों छात्र आज मुसल्लमपुर हाट और भीखना पहाड़ी होते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले हैं. इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में बिहार के मूल निवासियों के लिए डोमिसाइल नीति लागू करना है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.
'वोट दे बिहारी, नौकरी ले बाहरी' छात्र नेता दिलीप कुमार का कहना है कि बिहार में सरकारी नौकरियों पर पहला हक बिहारी युवाओं का होना चाहिए. युवाओं के साथ नाइंसाफी हो रही है और उनके हक की नौकरी दूसरे राज्य के अभ्यर्थी ले रहे हैं, जबकि पड़ोसी राज्य झारखंड और उत्तर प्रदेश अपने यहां डोमिसाइल लागू किए हुए है जिसके कारण यहां के छात्रों को वहां नौकरी नहीं मिल रही और दूसरे राज्यों के युवा बिहार में आकर नौकरी ले रहे हैं.
तेजस्वी यादव को घेरा उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल और विपक्षी पार्टियां डोमिसाइल नीति की मांग को सत्ता में आने पर भूल जाती हैं. खासकर, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में 85% डोमिसाइल नीति लागू करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने पर इसे लागू नहीं किया गया.
पटना कॉलेज से शुरू हुआ आंदोलन पटना कॉलेज में सुबह हजारों छात्र जुटे और वहां से मार्च शुरू किया. छात्रों का इरादा मुसल्लमपुर हाट, भीखना पहाड़ी होते हुए सीएम आवास तक पहुंचने का है. दिलीप कुमार ने बिहार के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है. पटना पुलिस ने प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए हैं. इससे पहले भी दिलीप कुमार को बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें जमानत मिली थी.
हरकत में आया प्रशासन प्रशासन ने अब इस प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए पांच लोगों का डेलिगेशन बनाकर आला अधिकारियों से मुलाकात करवाने के लिए ले गए हैं, जिसके बाद प्रदर्शन अब शांत पड़ गया है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










