
Patna Lathicharge Video: वेतन मांग रहे वॉर्ड सचिव पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां, वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल
AajTak
पटना में सोमवार को प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी बीजेपी दफ्तर के सामने एकत्र हो गए. वार्ड सचिवों के प्रदर्शन के दौरान हालात बेकाबू हो गए हैं. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी की गई. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. हालात बिगड़ने पर प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन से पानी की बौछार कर दी. बता दें प्रदर्शन कर रहे हैं वार्ड सचिव वेतन की मांग कर रहे थे. पटना में सुबह से प्रशासन प्रदर्शनकारियों से बीजेपी दफ्तर के सामने से हटने के लिए कह रहा था. लेकिन जब प्रदर्शनकारियों ने नहीं सुना तो उसके बाद हालात बेकाबू हो गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











