
Osho: जब अमेरिकी सरकार के लिए 'खतरा' बन गए ओशो! बसा लिया था खुद का शहर
AajTak
ओशो का जन्म 11 दिसंबर 1931 को मध्यप्रदेश में हुआ था. ओशो एक विवादित लेकिन प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे. कहते हैं कि ओशो ने अपनी अद्भुत वाणी, अनोखे विचारों और करिश्माई व्यक्तित्व से दुनियाभर में अनुयायी बनाए. ओशो ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में खुद का शहर भी बसा लिया था.
आध्यात्मिक गुरु ओशो की रहस्यमयी दुनिया से बहुत कम लोग वाकिफ हैं. कहते हैं कि ओशो ने अपने अद्भुत ज्ञान और आकर्षक वाणी से देश-विदेश तक लोगों पर जादू बिखेर रखा था. ओशो का असली नाम चंद्र मोहन जैन था. उनका जन्म 11 दिसंबर 1931 को मध्यप्रदेश के कुचवाड़ा में हुआ था. उनके अनुयायी आज भी इस तारीख को उनके मुक्ति दिवस या मोक्ष दिवस के रूप में मनाते हैं. प्रत्येक विषय पर खुलकर अपनी राय रखने की वजह से ओशो बहुत विवादों में भी रहे. कुछ लोगों की नजर में वो सेक्स गुरु थे. तो कुछ की नजर में एक सच्चे आध्यात्मिक गुरु.
ओशो की लोकप्रियता इस कदर बढ़ चुकी थी उन्होंने अमेरिका में अपना एक अलग शहर तक बसा लिया था. इस शहर का नाम था- 'रजनीशपुरम'. ओशो का 'रजनीशपुरम' खूब सुर्खियों में रहा. ये वो जगह थी जहां ओशो के अनुयायी उन्हें भगवान रजनीश या सिर्फ भगवान कहकर पुकारते थे. विदेश में उनके अनुयायियों की संख्या बहुत ज्यादा था.
साल 1974 में ओशो अपने अनुयायियों के साथ पुणे आ गए थे और श्री रजनीश आश्रम की स्थापना की. यही वो जगह थी जहां से उनकी लोकप्रियता को पंख लग गए. इस केंद्र से ओशो के विचार जन-जन तक पहुंचने लगे. कई बड़ी हस्तियां और फिल्मी सितारे भी इससे अछूते नहीं थे. फिर 80 के दशक में भारतीय मीडिया और सरकार ने ओशो के विचारों की आलोचना करनी शुरू कर दी. नतीजन ओशो को अपना पुणे स्थित आश्रम बंद करना पड़ा.
इसके बाद ओशो ने अमेरिका जाकर रजनीशपुरम नामक शहर बनाया. इसके लिए ओशो ने ऑरेगोन प्रांत के बीचोबीच करीब 65 हजार एकड़ जमीन को चुना. यह दुर्गम और वीरान जगह ही ओशो का गढ़ थी. इस जगह को पहले बिग मडी रैंच के नाम से जाना जाता था. ओशो का कदम पड़ते ही महज तीन साल में ये वीरान इलाका एक विकसित शहर बन गया. यही ओशो का मुख्य ठिकाना भी था.
'सपनों की नगरी थी ओशो का शहर' ओशो की एक शिष्या और ब्रिटिश साइकोलॉजिस्ट गैरेट कहती हैं, 'ये जगह किसी सपने जैसी थी. जहां हंसी, सेक्सुअल आजादी या किसी भी तरह की आजादी, प्रेम और दूसरी तमाम चीजें मौजूद थीं.'
ओशो के इस शहर में फायर ब्रिगेड, रेस्टोरेंट, पुलिस स्टेशन, शॉपिंग मॉल, ग्रीन हाउस और कम्युनिटी हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद थीं. ओशो के अनुयायी यहां खेतीबाड़ी, बागवानी से लेकर आधुनिक तौर-तरीकों से जीवन यापन करते थे. इतना ही नहीं, ओशो के इस शहर में खुद का हवाई अड्डा भी था. ओशो के लोग इस जगह को एक शहर के तौर पर रजिस्टर्ड भी करवाना चाहते थे, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद ऐसा न हो सका.

रीवा से अचानक वायरल स्टार बनने पर मनीष कहते हैं कि लोग उन्हें पहचानने लगे हैं, जिससे गर्व भी होता है और जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. उनका कहना है कि इस वीडियो ने सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि बघेली भाषा की लोकप्रियता को भी बढ़ावा दिया है.'मालिक… थोड़ा-सा ट्रक पलट गया!' से वायरल हुए मनीष पटेल की पूरी कहानी.

वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों की राय दो हिस्सों में बंटी दिखाई दी. कई यूजर्स ने एनआरआई द्वारा उठाई गई चिंताओं से पूरी तरह सहमति जताई, जबकि दूसरी तरफ कुछ लोगों का मानना था कि भारत की सामुदायिक जुड़ाव, सांस्कृतिक अपनापन और परिवार का साथ ये ऐसी चीजें हैं जिनकी भरपाई दुनिया की कोई भी सुविधा नहीं कर सकती.

Aaj 11 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 11 दिसंबर 2025, दिन- गुरुवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि दोपहर 13.56 बजे तक फिर अष्टमी तिथि , पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, चंद्रमा- सिंह में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.54 बजे से दोपहर 12.35 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.32 बजे से दोपहर 14.50 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










