
OnePlus 13 की सेल शुरू, 6000mAh बैटरी और 50MP के तीन कैमरे, मिलेगा इतने हजार का डिस्काउंट
AajTak
OnePlus 13 Sale: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो OnePlus 13 पर विचार कर सकते हैं. ये हैंडसेट फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें आपको दमदार कैमरा और दूसरे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
OnePlus 13 की आज यानी 10 जनवरी से सेल शुरू हो गई है. ये स्मार्टफोन पिछले हफ्ते ही भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ है. आज से इसकी ओपन सेल शुरू हो गई है. सेल में ये हैंडसेट आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्ध होगा. कंपनी ने OnePlus 13 के साथ ही OnePlus 13R को भी लॉन्च किया है. हालांकि उसकी सेल बाद में शुरू होगी.
ये ब्रांड का फ्लैगशिप डिवाइस है, जो Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें आपको 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
OnePlus 13 को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है. वहीं इसका 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 76,999 रुपये का है, जबकि 24GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 13 Review: बेहतरीन डिजाइन, टॉप नॉच परफॉर्मेंस, कैसा है कैमरा?
इस स्मार्टफोन को आप Amazon और दूसरे प्रमुख रिटेल पार्टनर्स से खरीद सकेंगे. फोन पर 5000 रुपये का डिस्काउंट ICICI बैंक कार्ड इस्तेमाल करने पर मिल रहा है. इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं.
OnePlus 13 में 6.82-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है. फोन 24GB RAM और 1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है.

Lyne ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है, जो एक ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच है. इसमें कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर मिलता है. इसमें ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है. इस पर आपको मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड, फिटनेस ट्रैकर और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स दिए गए हैं. सिंगल चार्ज में ये वॉच 12 दिनों के स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

विजय सेल्स पर साल की आखिरी सेल शुरू हो गई है. इस सेल का फायदा उठाकर आप विभिन्न फोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर Samsung Galaxy S25 5G बेहतरीन ऑफर पर मिल रहा है. इस पर आप कई हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस ऑफर को मिस नहीं करना चाहिए.

CP Plus ने AI इनेबल सिक्योरिटी सॉल्यूशन तैयार करने के लिए अमेरिकी चिपसेट निर्माता कंपनी क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप का ऐलान कर दिया है. अब दोनों कंपनियां मिलकर काम करेंगी और अगले साल के पहले क्वार्टर में लॉन्चिंग करेंगे. कंपनी का दावा है कि इससे सिक्योरिटी बेहतर और कुछ काम AI की मदद से कराए जा सकेंगे.










