
OLA का धमाका! 39,999 रुपये में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज 'Gig और S1 Z'
AajTak
OLA Gig, S1 Z Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने आज घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. कंपनी ने आज बाजार में अपने दो नए स्कूटर रेंज गिग और एस1 जेड को लॉन्च किया है.
OLA Gig and S1 Z electric scooter range: देश की प्रमुख दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए 'Gig और S1 Z' स्कूटर रेंज के लॉन्च की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि, इन स्कूटरों को आम जनता के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया है.
ख़ास बात ये है कि इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की शुरुआती कीमत महज 39,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इनकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जिन्हें महज 499 रुपये में बुक किया जा सकता है.
कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटरों की नई रेंज में ओला गिग, ओला गिग+, ओला एस1 जेड और ओला एस1 जेड+ शामिल हैं. जिनकी कीमत क्रमशः 39,999 रुपये, 49,999 रुपये, 59,999 रुपये और 64,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इन स्कूटरों में कंपनी ने रिमूवेबल बैटरी पैक दिया है जो इनकी चार्जिंग को और भी आसान बनाते हैं.
OLA Gig और S1 Z रेंज की कीमत:
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल ने कहा, "मौजूदा पोर्टफोलियो के साथ-साथ स्कूटरों की नई रेंज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में एक नई क्रांति लाएगी. ओला गिग और ओला एस1 जेड सीरीज की डिलीवरी क्रमशः अप्रैल 2025 और मई 2025 से शुरू होगी."
Ola Gig: कीमत: 39,999 रुपये

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











