
Nokia C21 Plus Review: कीमत बजट में, लेकिन क्या परफॉर्मेंस भी है दमदार?
AajTak
Nokia C21 Plus कंपनी का बजट स्मार्टफोन है. इस कीमत पर फोन ने हमें कई मामलों में निराश किया. लेकिन, कुछ चीजों में इसने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से हैरान भी किया. इस फोन को हमनें लंबे समय तक इस्तेमाल किया. यहां पर आपको Nokia C21 Plus का पूरा रिव्यू बता रहे हैं.
Nokia ने हाल ही में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने अपने बजट स्मार्टफोन Nokia C21 Plus को भी उतारा था. इस फोन में क्लीन UI दिया गया है. ये काफी लोगों को पसंद आ सकता है. हमनें इसको सेकेंडरी फोन के तौर पर लंबे समय तक इस्तेमाल किया. यहां पर आपको इसका पूरा रिव्यू बता रहे हैं.
डिजाइन
Nokia C21 Plus प्लास्टिक रियर पैनल के साथ आता है. हालांकि, बैक पैनल देखने में अच्छा लगता है. इस पर फिंगरप्रिंट नहीं पड़ते हैं. इसके राइट साइड में पावर बटन्स और वॉल्यूम रॉकर्स दिए गए हैं. इसके बॉटम पर आपको चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल जाएंगे. फोन काफी हल्का है. इसे हाथ में होल्ड करने पर बल्की नहीं फील होता है.
डिस्प्ले
Nokia C21 Plus में 6.52-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है. हालांकि, इसमें दिया गया नॉच कई लोगों को अच्छा नहीं लग सकता है. इसमें हाई-रिफ्रेश रेट का सपोर्ट या HDR का सपोर्ट नहीं दिया गया है. इससे कई लोग निराश हो सकते हैं.
डिस्प्ले परफॉर्मेंस ठीक-ठाक है. कलर देखने में डिसेंट लगते हैं. ये एक्यूरेट लगते हैं. हालांकि धूप में व्यूइंग एंग्लस में दिक्कत आती है. ब्राइट सनलाइट में स्क्रीन देखने में काफी दिक्कत होती है. इसकी पीक ब्राइटनेस भी हमें काफी कम लगी. इसमें सपोर्ट नहीं होने की वजह से आप Netflix या Prime Video पर SD कंटेंट ही केवल देख सकते हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.











