
Nikki Tamboli पर मेहरबान कलर्स! BB14 के बाद KKK11 में मिला सेकेंड चांस, कर पाएंगी कमाल?
AajTak
बिग बॉस 14 में अपने टास्क और जीत को लेकर हमेशा जोश से भरी रहने वाली निक्की का नाम जब खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट्स के रूप में सामने आया तो लोगों को लगा था कि वो इस शो में भी सबके छक्के छुड़ा देंगी. लेकिन किसी को क्या पता था जीतना तो दूर निक्की तो टास्क तक नहीं कर पाईं.
रातोंरात किस्मत पलटना किसे कहते हैं, इसकी एक बड़ी मिसाल हैं निक्की तंबोली. निक्की तंबोली ने जब बिग बॉस 14 के घर में एंट्री की थी तो उन्हें कोई नहीं जानता था, लेकिन शो खत्म होने तक निक्की अपनी दमदार पर्सनालिटी के चलते घर-घर में फेमस हो गईं. यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस 14 ने निक्की के करियर और उनकी पॉपुलैरिटी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उन पंखों का काम किया है, जिसकी लोग शायद कल्पना भी नहीं कर पाते. बिग बॉस के घर में एक अनजान चेहरे के साथ एंट्री करने के बावजूद भी निक्की अपने सीनियर्स की फेवरेट बनकर पहले पड़ाव में ही सेव हो गईं. शो में निक्की के साथ टीवी के कई बड़े चेहरे थे. लेकिन निक्की सब पर भारी पड़ती हुई दिखाई दी थीं.More Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












