
NewsWrap: पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें
AajTak
टूलकिट केस में गिरफ्तार दिशा रवि को पटियाला हाउस कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी है. दूसरी तरफ कोयला तस्करी के मामले में बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि सीबीआई को जांच का अधिकार नहीं है.
टूलकिट केस में गिरफ्तार दिशा रवि को पटियाला हाउस कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी है. दूसरी तरफ कोयला तस्करी के मामले में बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि सीबीआई को जांच का अधिकार नहीं है. वहीं, देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर पीएमओ ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. 1- टूलकिट केसः एक जज सुन रहे थे पुलिस की अर्जी, दूसरे ने दी दिशा रवि को जमानत टूल किट केस में मंगलवार को दिशा रवि से जुड़े मामले की दो जगह सुनवाई चल रही थी. एक कोर्ट में जज पुलिस की ओर से कस्टडी बढ़ाने के लिए दायर अर्जी पर सुनवाई कर रहे थे तो दूसरी कोर्ट में दिशा की जमानत पर सुनवाई चल रही थी. एक कोर्ट में सुनवाई पूरी हो पाती, उससे पहले ही दूसरी कोर्ट ने पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को जमानत दे दी. हुआ यह कि दिशा रवि की एक दिन की पुलिस कस्टडी खत्म होने पर दिशा रवि को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. दिल्ली पुलिस ने दिशा को एसीएमएम पंकज शर्मा की कोर्ट में पेश किया और पुलिस कस्टडी चार दिन के लिए बढ़ाने की अर्जी लगा दी. इस मामले में सुनवाई अभी चल ही रही थी कि पटियाला हाउस कोर्ट की सेशन कोर्ट के जज धर्मेंद्र राणा ने दिशा रवि की जमानत अर्जी पर फैसला सुना दिया. सेशन कोर्ट ने दिशा रवि को जमानत दे दी.
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.










