
New Year 2024 Rashifal: 2024 में इन 3 राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, पूरे साल बरसेगा पैसा
AajTak
New Year 2024 Rashifal: नया साल 2024 शनि और मंगल से प्रभावित रहेगा. इस वर्ष मेहनत करने से ही लाभ हो सकता है. हालांकि कुछ राशियों में रोजगार की प्रबल व्यवस्था होने वाली है. खासतौर से यह साल मेष, मिथुन और धनु राशि वालों के लिए अधिक शुभ रहेगा.
New Year 2024 Rashifal: नया साल 2024 कल से शुरू हो रहा है. यह वर्ष सभी राशियों के लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आने वाला है. 2024 का कुल योग 08 है, जो शनि का अंक है. नया साल 2024 शनि और मंगल से प्रभावित रहेगा. इस वर्ष देश दुनिया में बड़े बदलाव होंगे. दुर्घटनाओं और युद्ध जैसी स्थिति बन सकती है. इस वर्ष मेहनत करने से ही लाभ हो सकता है. हालांकि कुछ राशियों में रोजगार की प्रबल व्यवस्था होने वाली है. खासतौर से यह साल मेष, मिथुन और धनु राशि वालों के लिए अधिक शुभ रहेगा.
2024 में ग्रहों की स्थिति इस वर्ष शनि कुम्भ राशि में विद्यमान रहेंगे. बृहस्पति आरम्भ में मेष राशि में रहेंगे और बाद में वृष राशि में चले जाएगे. राहु मीन राशि में और केतु कन्या राशि में रहेंगे. ग्रहों के अनुसार, नया साल अप्रैल के बाद देश दुनिया में बड़े परिवर्तन दिखा रहा है.
मेष- आपके लिए नया साल सफलता से भरा हुआ रहेगा. शुरूआती समय को छोड़कर पूरे साल स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. धन-संपत्ति के मामले बहुत अच्छे रहेंगे. इस वर्ष संपत्ति और वाहन क्रय करने के योग. नौकरी के मामले कुल मिलाकर उत्तम रहेंगे. कारोबारियों को सोच समझकर निवेश करने से लाभ होगा. रिश्तों और प्रेम संबंधों में समस्या होगी. विवाह होने में विलम्ब होता दिख रहा है
उपाय- पूरे वर्ष नियमित रूप से शनि मंत्र का जप करें. हर शनिवार कुत्ते को रोटी खिलाएं. इस वर्ष आपका शुभ रंग पीला होगा.
वृष- साल 2024 मेहनत के साथ सफलता देने वाला रहेगा. इस वर्ष स्वास्थ्य मिला जुला रहेगा. कान, नाक, गले और हड्डियों को लेकर सावधान रहें. धन की स्थिति मध्यम रहेगी. लेकिन धन की आवश्यकताएं पूरी होती रहेंगी. करियर की स्थितियों में धीरे-धीरे सुधार होगा. मेहनत का फल मिलने की स्थिति बन रही है. यह वर्ष विवाह के मामलों में विलम्ब दर्शाता है. प्रेम संबंधों में समस्या और बिखराव हो सकता है.
उपाय- पूरे वर्ष बृहस्पति देव के मंत्र का जप करें. हर बृहस्पतिवार को पीली वस्तुओं का दान करें. इस वर्ष आपके लिए सबसे शुभ रंग नीला होगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










