
NEET पर खड़गे के आरोपों पर बोले धर्मेंद्र प्रधान, कहा- सुप्रीम कोर्ट का फैसला कांग्रेस के कुतर्क की हार
AajTak
NEET मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस ने जहां सत्तादल पर निशाना साधा तो वहीं केंद्रीय शिक्षामंत्री ने भी जवाब देते हुए विपक्ष पर हमला किया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि परीक्षा की शुचिता से कोई समझौता नहीं हुआ.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया पर भी घमासान देखने को मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्विटर पर लिखा कि लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार "उल्टा चोर, कोतवाल को डांटे" वाला ढ़ोंग रच रही है. सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि NEET-UG का पेपर लीक हुआ था. पटना और हज़ारीबाग में लीक हुआ था.
इसके जवाब में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि NEET(UG) परीक्षा के विषय पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि परीक्षा की sanctity में systemic breach नहीं पाया गया है. माननीय उच्च न्यायालय ने 2022, 2023 और 2024 के Data Comparison की भी समीक्षा की और किसी प्रकार की कोई विसंगति नहीं पाई. कांग्रेस को भारत सरकार पर तो नहीं पर क्या माननीय उच्च न्यायालय पर भी भरोसा नहीं है? राजस्थान में बीजेपी सरकार आने से पूर्व खटा-खट हुए पेपर लीक क्या खड़गे जी के संज्ञान में नहीं है. अपनी सरकार में हुए पेपर लीक पर खड़गे जी ने मुंह में दही क्यों जमा रखी थी.
खड़गे जी कांग्रेस पार्टी को कोतवाल कह रहे हैं. कांग्रेस पेपर लीक और भ्रष्टाचार की जनक है. भ्रष्टाचार के जनक को कोतवाल कहने से बड़ी विडंबना क्या हो सकती है? देश की जनता ने कांग्रेस को लगातार तीसरी बार नकारा है. लगातार तीसरी बार हार कांग्रेस पचा नहीं पा रही है. राजनीतिक रोटियांं सेकने और तेज़ी से फिसलती हुई अपनी राजनीतिक ज़मीन बचाने के लिए कांग्रेस के पास झूठ, आधा सच और अराजकता एकमात्र सहारा है. खड़गे जी, ना तो आपको, ना आपके नेता राहुल गांधी, ना आपकी पार्टी को विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता है.
पढ़िए- कांग्रेस अध्यक्ष का ट्वीट
धर्मेंद्र प्रधान ने आगे लिखा कि आपको केवल अपने और एक परिवार के भविष्य की चिंता है. NEET मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला विद्यार्थियों की नहीं कांग्रेस के गैरजिम्मेदाराना रवैये, कुतर्क और ओछि राजनीति की हार है. Zero-error परीक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की प्राथमिकता है. Tamper-proof परीक्षा के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. कुछ परीक्षाओं को इसलिए स्थगित किया गया. परीक्षा को स्थगित करना क्या पेपर लीक होता है? खड़गे जी, आप एक वरिष्ठ नेता हैं. तथ्यों और सच के साथ ऐसा खिलवाड़, आपकी शुचिता पर एक बड़ा सवाल है. भारत की परीक्षा व्यवस्था की छवि को धूमिल और विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद कीजिए.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









