
Nayanthara Beyond The Fairytale: नयनतारा-विग्नेश की शादी पर नेटफ्लिक्स की 'मैजिकल' डॉक्यूमेंट्री, टीजर आया सामने
AajTak
नेटफ्लिक्स जल्दी ही एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी पर बनी डॉक्यूमेंट्री लेकर आ रहा है. इसका टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है. नयनतारा-विग्नेश ने जून में, चेन्नई में शादी की थी और शादी में शाहरुख खान, रजनीकांत जैसे सेलेब्रिटीज पहुंचे थे. टीजर में नयनतारा और विग्नेश एक दूसरे के बारे में बात करते दिख रहे हैं.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 'लेडी सुपरस्टार' के नाम से फेमस एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और डायरेक्टर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) की शादी का खूब चर्चा हुआ. कई सालों से डेटिंग और लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 9 जून को चेन्नई में शादी की थी.
नयनतारा और विग्नेश की शादी की तस्वीरें बहुत प्यारी थीं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. इनकी शादी की सेरेमनी बहुत इंटिमेट थी और महाबलीपुरम के शेराटन ग्रैंड होटल में इन्होने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. हालांकि, शादी में कुछ बड़े सेलेब्रिटीज भी मौजूद थे.
नेटफ्लिक्स बना रहा शादी पर डॉक्यूमेंट्री
कुछ समय पहले खबर आई थी कि नेटफ्लिक्स इस कपल की शादी को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री बना रहा है. अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस 'मैजिकल' डॉक्यूमेंट्री का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. डॉक्यूमेंट्री का नाम है 'नयनतारा: बियोंड द फेयरीटेल' (Nayanthara Beyond The Fairytale).
इस टीजर में नयनतारा और विग्नेश अपनी शादी को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं. नयनतारा कह रही हैं कि उन्हें हमेशा सिर्फ काम करने से मतलब रहता है, 'ये जानना यकीनन बहुत खुशी देता है कि आसपास इतना प्यार है.' अपनी पार्टनर के बारे में बात करते हुए विग्नेश कह रहे हैं, 'एक महिला के तौर पर उनका नेचर, उनका कैरेक्टर बहुत इंस्पायरिंग है और वो अंदर से बाहर तक बहुत खूबसूरत हैं.'
शाहरुख के साथ हिंदी डेब्यू करेंगी नयनतारा

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











