
National No Smoking Day: बेटियों के प्यार ने इन सुपरस्टार्स को बदल दिया, छोड़ दी सिंगरेट- शराब से की तौबा
AajTak
शाहिद ने हाल ही में नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने कैसे सिगरेट छोड़ने का फैसला लिया. अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत से एक्टर्स अपनी लाइफ के बदलते दौर में सिगरेट-शराब से तौबा की है.
एक साथ दो सिगरेट पीते हुए शाहिद कपूर की इमेज, 'कबीर सिंह' के ट्रेलर की सबसे चर्चित चीजों में से एक थी. सिनेमा में एक दिक्कत तो है, इससे टशनबाजी बड़ी तेजी से फैलती है. और ऑनस्क्रीन स्मोकिंग से समाज में पहुंचने वाले नुक्सान को लेकर तो बहुत लंबे समय से बड़ी लंबी-चौड़ी डिबेट चलती रही है.
बड़े पर्दे पर भले इसे सिनेमेटिक लिबर्टी के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा हो, मगर रियल लाइफ में सिगरेट और शराब जैसी चीजें काफी दिक्कत पैदा कर देती हैं. स्क्रीन पर सिगरेट पीना भले हिट रहा हो, मगर अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत से एक्टर्स अपनी लाइफ के बदलते दौर में सिगरेट-शराब से तौबा की है. खुद 'कबीर सिंह' स्टार शाहिद कपूर ने हाल ही में बताया कि उन्होंने कुछ साल पहले, अपनी बेटी मीशा के पैदा होने के बाद सिगरेट छोड़ दी थी.
बेटी के होने के बाद स्मोकिंग करने पर शाहिद को लगता था बुरा शाहिद ने हाल ही में नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने कैसे सिगरेट छोड़ने का फैसला लिया. उन्होंने ये भी बताया कि वो अपनी बेटी से स्मोकिंग की आदत छुपाया करते थे.
शाहिद ने बताया, 'जब मैं सिगरेट पीता था, मैं अपनी बेटी से छुपकर स्मोक करता था. असल में यही वजह है कि मैंने छोड़ दी. एक दिन, जब मैं छिपा हुआ था और स्मोक कर रहा था तो मैंने खुद से कहा कि मैं हमेशा ऐसा नहीं करने वाला और मैंने असल में उसी दिन सिगरेट छोड़ने का फैसला कर लिया था.' लेकिन शाहिद अकेले नहीं हैं जिनका मन पिता होने के बाद इस तरह बदल गया.
रणबीर कपूर दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' आज भी अपने अल्फा-मेल हीरो की वजह से चर्चा में है. मगर फिल्म के पोस्टर में ही सिगरेट पकड़े नजर आए सुपरस्टार रणबीर कपूर असल जिंदगी में सिगरेट छोड़ चुके हैं. फिल्म की रिलीज से भी पहले फैन्स के साथ एक इंटरेक्शन में रणबीर ने बताया था कि वो अपनी बेटी राहा के लिए स्मोकिंग और ड्रिंकिंग छोड़ चुके हैं क्योंकि इससे उन्हें नुकसान हो सकता है. उन्होंने बताया कि राहा के लिए एक बेहतर पिता बनने के लिए उन्होंने योगा और मेडिटेशन करना शुरू कर दिया है.
अर्जुन रामपाल मॉडल और एक्टर अर्जुन रामपाल बता चुके हैं कि वो जब बोर्डिंग स्कूल में थे तभी से स्मोकिंग शुरू कर चुके थे. लेकिन 2020 में कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अर्जुनने बताया था कि उन्हें अपने बेटे अरिक को देखकर इसके लिए मोटिवेशन आई.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











