
Mumbai Cruise Drugs Case: एनसीबी ने कैसे दिया रेड को अंजाम, समझें
AajTak
खचाखच भरे एक जहाज में कई अलग अलग ग्रुप थे, कोई समंदर घूमने निकला था तो कोई टीवी चैनल की पार्टी में शामिल हो रहा था तो कोई डांस और म्यूजिक के साथ मस्ती के सफर पर था. लेकिन जहाज पर सवार करीब 1800 सौ लोगों की इस भीड़ में दो ग्रुप खास थे. पहला ग्रुप जो मुंबई की धरती से दूर समंदर इस जहाज पर सिर्फ नशे के लिए जुटा था, इसमें सारे हाईप्रोफाइल लोग शामिल थे और दूसरा ग्रुप जिसे इस नशीली पार्टी की पहले से भनक लग गई थी और ये लोग लगातार पहले ग्रुप पर निगाह रखे हुए थे. ये थी NCB की टीम. समझें कैसे NCB ने दिया रेड को अंजाम.

पुणे शहर में एक गंभीर सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक नशे में धुत चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए अपना संतुलन खो दिया. दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वाहन सीधे सड़क किनारे लगे दुकानों से टकराता दिख रहा है. जोरदार टक्कर की वजह से दुकानों के शटर, सामान और ढांचे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है.

रिटायर्ड एसबीआई निदेशक राजकुमार मेहता को उनका बेटा युवराज फोन करता है 'मुझे बचा लीजिए, मैं डूब जाऊंगा… मेरी कार नाले में गिर गई है.' आधे घंटे बाद पिता घटना स्थल पर पहुंचते हैं. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के 80 कर्मचारी मौजूद होने के बावजूद संसाधनों की कमी और जोखिम के डर के चलते कोई पानी में नहीं उतरता. निक्कमे सिस्टम और बेबस पिता के सामने ही युवराज तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है.

इंदौर के सर्राफा बाजार में लकड़ी की फिसलने वाली गाड़ी, पीठ पर टंगा बैग और हाथों में जूते लेकर घिसटकर चलता मांगीलाल जिसे भी दिखाई देता, वह सहानुभूति में उसे पैसे दे देता. लेकिन यही मांगीलाल तीन पक्के मकानों, तीन ऑटो और एक डिजायर कार का मालिक है. इतना ही नहीं, वह लोगों को ब्याज पर पैसा भी देता था. इस खुलासे ने सबको चौंका दिया.










