
Mulank 5 Jyotish 24 May 2023 Numerology Prediction: जानिए कैसा रहेगा मूलांक 5 वालों का दिन
AajTak
Mulank 5 Jyotish 24 May 2023 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 5 वालों के लिए निजी प्रयासों को संवारने वाला है. वाणिज्यिक विषयों में धैर्य का पालन बनाए रहेंगे. सभी को साधने की कोशिश होगीं. साथी सहयोगी प्रभावित एवं मददगार होंगे. जोखिम उठाने से बचें. खानपान पर ध्यान दें. कामकाजी अवसर सहज बने रहेंगे. लक्ष्यों कों पूरा करने का प्रयास होगा.
नंबर 5 24 मई 2023 का मूलांक 6 और भाग्यांक 9 है. आज का दिन अंक 5 वालों के लिए निजी प्रयासों को संवारने वाला है. वाणिज्यिक विषयों में धैर्य का पालन बनाए रहेंगे. सभी को साधने की कोशिश होगीं. साथी सहयोगी प्रभावित एवं मददगार होंगे. जोखिम उठाने से बचें. खानपान पर ध्यान दें. कामकाजी अवसर सहज बने रहेंगे. लक्ष्यों कों पूरा करने का प्रयास होगा. कारोबार की स्थिति औसत रहेगी. करियर में गति बनाए रहेंगे. अंक 5 के व्यक्तियों को धनार्जन लालसा अधिक रहती है. इसके लिए हरसंभव प्रयास बनाए रखते हैं. आज इन्हें पारिवारिक कायों पर फोकस रखना है. सक्रियता दिखाएंगे. संबंधों पर जोर देंगे. मित्रों को साथ लेकर चलेंगे.
मनी मुद्रा- पेशेवर संपर्क बेहतर बने रहेंगे. नीति नियमों का पालन रखेंगे. व्यवस्था बनाने पर जोर देंगे. उत्साहित बने रहेंगे. आर्थिक मामलों में शुभता बनी रहेगी. सकारात्मक वातावरण रहेगा. विभिन्न कार्यां को समय से पूरा करें. पेशेवर लक्ष्य साधेंगे. व्यवस्था को मजबूती देंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन पर जोर बनाए रखेंगे.
पर्सनल लाइफ- रिश्तों में मिठास रहेगी. भेंटवार्ता में असरदार रहेंगे. भावनात्मक संवाद में अनुकूलता रहेगी. दिल की बात कह पाएंगे. उत्साह बनाए रखेंगे. प्रेम में सफल रहेंगे. करीबियों की मदद मिलेगी. प्रियजनों से भेंटवार्ता के मौके बनेंगे. तेजी दिखाएंगे. संबंधों को बल मिलेगा.
हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यक्तिगत मामले मजबूत होंगे. सकारात्मक नजरिया बनाए रखेंगे. सभी प्रसन्न होंगे. हर्ष आनंद से रहेंगे. स्वास्थ्य संवेगा. मनोबल बढ़ेगा.
फेवरेट नंबर- 1 2 3 5 6 8
फेवरेट कलर- हरा

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.











