
MP में 2.36 करोड़ के इनामी 10 नक्सलियों का सरेंडर, CM के सामने डाले AK-47 समेत हथियार
AajTak
मध्य प्रदेश में नक्सल मोर्चे पर सबसे बड़ी कामयाबी दर्ज की गई है. 2.36 करोड़ रुपए के इनामी 10 हार्डकोर नक्सलियों ने AK-47 और INSAS राइफल के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने सरेंडर कर दिया. यह सरेंडर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में रविवार को एक बड़ी सफलता सामने आई है. यहां 2.36 करोड़ रुपए के इनामी 10 हार्डकोर नक्सलियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने हथियार डाल दिए. इन नक्सलियों ने AK-47, INSAS राइफल, SLR और सिंगल शॉट गन जैसे घातक हथियारों के साथ सरेंडर किया है. यह सरेंडर लंबे समय से सक्रिय नक्सली नेटवर्क के लिए करारा झटका माना जा रहा है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मौके पर कहा कि डिंडोरी और मंडला जिले अब पूरी तरह नक्सल प्रभाव से मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जनवरी से बालाघाट में नक्सलियों को पूरी तरह खत्म करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. जो लोग मुख्यधारा में लौटेंगे, उन्हें 15 साल का पुनर्वास पैकेज मिलेगा, जबकि जो हथियार नहीं छोड़ेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरेंडर करने वाले ये सभी 10 नक्सली प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया माओवादी की भोरसादेव एरिया कमेटी से जुड़े थे. ये नक्सली महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से जुड़े MMC जोन के नए KB डिवीजन का हिस्सा थे. इस डिवीजन का संचालन उग्रवादी सुंदर उर्फ कबीर के हाथ में था. यह नेटवर्क मध्य प्रदेश के मंडला जिले से छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले तक फैला था.
इसके अलावा नक्सलियों ने GRB डिवीजन भी खड़ा किया था, जिसमें गोंदिया, राजनांदगांव और बालाघाट शामिल थे. यह पूरा इलाका नक्सली मूवमेंट के लिए बेहद संवेदनशील माना जाता रहा है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में सुंदर उर्फ कबीर उर्फ सोमा AK-47 के साथ 62 लाख रुपए का इनामी, राकेश ओडो उर्फ बीमा AK-47 के साथ 62 लाख रुपए का इनामी, समर उर्फ समरू उर्फ राजू .303 राइफल के साथ 14 लाख का इनामी, सताली उर्फ बलिसा अल्ताड SLR के साथ 14 लाख रुपए का इनामी, विक्रम उर्फ हिडमा 14 लाख का इनामी और लालसिंग मडावी उर्फ सींगू INSAS राइफल के साथ 14 लाख का इनामी शामिल हैं.
इसके अलावा शिवराम मुवे उर्फ जोगा INSAS राइफल के साथ 14 लाख रुपए का इनामी, जयंत उर्फ जोगी गुडाप 14 लाख रुपए का इनामी, जयश्री उर्फ लालटाम सिंगल शॉट गन के साथ 14 लाख रुपए का इनामी और नवीना मुवे उर्फ हिडमा सिंगल शॉट गन के साथ 14 लाख रुपए का इनामी भी सरेंडर करने वालों में शामिल हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सरेंडर करने वाले नक्सलियों को संविधान की प्रतियां सौंपी हैं.
इस मौके पर पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना भी मौजूद रहे. उन्होंने नक्सल विरोधी अभियानों की विस्तृत जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सरेंडर सिर्फ एक सफलता नहीं बल्कि पूरे सेंट्रल इंडिया के नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने वाला बड़ा ब्रेकथ्रू है. आने वाले दिनों में बालाघाट, मंडला और सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा.

दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में रविवार देर शाम भीषण आग लग गई. आग तेजी से फैलकर तीन मंजिला इमारत तक पहुंच गई. सूचना पर दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग में प्लास्टिक का भारी स्टॉक और मशीनें जलकर खाक हो गईं, जिससे लाखों का नुकसान हुआ. राहत की बात है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

कश्मीर में इस बार बर्फ नहीं गिरी, ठंड तो है पर भालू सो (हाइबरनेट) नहीं पा रहे. भूखे हिमालयी काले भालू जंगलों से निकलकर गांवों-शहरों में घुस रहे हैं. नवंबर में रिकॉर्ड 50 भालू पकड़े गए. ग्लोबल वार्मिंग से मौसम बदला गया है. जंगल में खाना कम हुआ, इसलिए भालू इंसानी इलाकों में आ रहे हैं. अब श्रीनगर भी भालुओं का नया ठिकाना बनता जा रहा है.

भारतीय महिला टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने पुष्टि की है कि उनकी म्यूज़िक कंपोजर पलाश मुच्छल संग शादी टूट गई है. राजस्थान सरकार ने पूर्व कांग्रेस शासन में पारित ‘मृतक शरीर सम्मान कानून’ के नियम बिना किसी संशोधन के लागू कर दिए हैं. इंडिगो एयरलाइंस के चल रहे संकट ने राजस्थान के पर्यटन उद्योग पर भारी असर डाल दिया है.

नॉर्थ गोवा के आरपोरा इलाके में 'बर्च बाय रोमियो लेन' नामक एक लोकप्रिय नाइटक्लब में लगी भीषण आग को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि ये नाइटक्लब अवैध था और इसके ध्वस्त करने का पिछले साल आदेश दिया गया था. साथ ही पता चला है कि क्लब के एंट्री और एग्जिट गेट बेहद संकरे थे, जिससे लोग क्लब से बाहर नहीं निकल सके.

अहमदाबाद में एक महिला को 24 रुपये के रिफंड के चक्कर में 87 हजार रुपये का साइबर फ्रॉड झेलना पड़ा. जेप्टो से ऑर्डर की गलती पर रिफंड पाने के लिए कस्टमर केयर नंबर इंटरनेट से खोजा. व्हाट्सएप के जरिए CUSTOMERSUPPORT.APK फाइल इंस्टॉल करवाई गई, जिससे बैंक विवरण लीक हुए और तीन अकाउंट से रुपये निकाल लिए गए. महिला ने तुरंत 1930 हेल्पलाइन और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.








