
MP: आजतक की खबर का असर, शिक्षा मंत्री के गांव में बंद पड़े अस्पताल में इलाज शुरू
AajTak
शाजापुर जिले का पोचानेर गांव सामान्य गांव नहीं है बल्कि मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री का गांव है. पोचानेर गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक सरकारी अस्पताल दोनों ही बंद पड़े हुए थे. लेकिन आजतक पर खबर दिखाए जाने के बाद अब प्रशासन की नींद खुल गई है.
सामान्य दिनों में भी देश की स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत अच्छी नहीं होतीं, मगर कोरोना ने उनकी तरफ देशवासियों का ध्यान और अधिक खींचा है. शहरों में अस्पतालों की हालत एकदम लचर है, ऐसे में गांव की बात करें तो वहां तो स्वास्थ्य सुविधाएं नगण्य हैं, जिन गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं हैं भी तो वे चालू नहीं हैं. वैसे में आजतक लगातार ग्राउंड रिपोर्ट्स के माध्यम से उन्हें प्रशासन के ध्यान में लाने का काम कर रहा है. शाजापुर जिले से आजतक की ऐसी ही एक रिपोर्ट का असर हुआ है. शाजापुर जिले का पोचानेर गांव, सामान्य गांव नहीं है बल्कि मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री का गांव है. इस गांव के लोगों की हालत को आजतक ने अपनी एक रिपोर्ट में दिखाया था. यहां के अस्पताल को लेकर जब आजतक ने पड़ताल की तो ताला लगा मिला, न वहां डॉक्टर था न कोई कर्मचारी. यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत को आजतक ने 25 मई की अपनी रिपोर्ट में एक्सपोज किया था. पोचानेर गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी बंद पड़ा था. लेकिन आजतक पर खबर दिखाए जाने के बाद अब प्रशासन की नींद खुल गई है.
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











