
Mohammad Amir: 'जान चली जाए, लेकिन...', रमीज राजा पर भड़का यह पाकिस्तानी बॉलर
AajTak
मोहम्मद आमिर ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. कहा जाता है कि मोहम्मद आमिर की पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा से नहीं बनती है.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की इंटरनेशनल क्रिकेट में अबत क वापसी नहीं हो पाई है. पाकिस्तान में कुछ महीने पहले इमरान खान की सरकार गिर गई थी जिसके बाद शहबाज शरीफ ने प्रधान मंत्री पद की शपथ ली थी. नई सरकार तो बन गई, लेकिन आमिर को वापसी का अब भी इंतजार है. कहा जाता है कि मोहम्मद आमिर और पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष रमीज राजा में बनती नही है.
रमीज राजा ने नहीं छोड़ा पद
जब पाकिस्तान में नई सरकार बनी तो इस बात की अटकलें तेज थीं कि रमीज राजा अपना पद छोड़ सकते हैं और नजम सेठी नए पीसीबी अध्यक्ष बनेंगे. ऐसे में आमिर की वापसी के कयास लगने लगे थे. लेकिन रमीज राजा अब भी पद पर बने हुए है जिसके चलते आमिर की वापसी नहीं हो सकी है. अब आमिर ने रमीज राजा को लेकर बयान दिया है.
मेरा और रमीज का पुरान प्यार: आमिर
आमिर ने समा टीवी से कहा, 'मेरा और रमीज राजा का बहुत पुराना प्यार है जो खत्म नहीं होगा. यह समझ में आता है कि जब उन्होंने कार्यभार संभाला तो मैंने अपनी सेवानिवृत्ति वापस क्यों ले ली. यदि आप रमीज राजा पुराने वीडियो देखते हैं तो उन्होंने कहा था कि अगर इमरान खान चले गए तो वह एक मिनट भी पद पर नहीं रहेंगे. अब कुर्सी छोड़ने के बारे में उनका रुख बदल गया है. जान चली जाए, लेकिन कुर्सी ना जाए. कुर्सी तो सबको प्यारी होती है. आनंद लेने दें उनको.'
2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मोहम्मद आमिर टी20 लीग्स में शिरकत करते हुए देखे गए हैं. वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा वह हाल ही में टी20 ब्लास्ट के लिए ग्लूस्टरशायर की टीम में शामिल हुए.

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












