
Mithilesh Chaturvedi: सरकारी नौकरी छोड़कर मुंबई आए थे मिथिलेश चतुर्वेदी, जानें कैसे मिला था पहला रोल
AajTak
लखनऊ के रहने वाले मिथिलेश चतुर्वेदी काफी सीधे-साधे और साधारण इंसान थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत जिंदगी में काफी देर से की थी. मुंबई आने से पहले वह थिएटर आर्टिस्ट के रूप में काम करते थे. इतना ही नहीं वह लंबे समय तक वह सरकारी कर्मचारी भी रहे. इस बारे में मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था.
बॉलीवुड एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन ने सभी को चौंका रख दिया है. 68 साल के मिथिलेश चतुर्वेदी हार्ट की बीमारी के चलते दुनिया को अलविदा कह गए हैं. उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर की है. मिथिलेश के यूं अचानक चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहार दौड़ गई है. फैंस और सेलेब्स उन्हें याद कर रहे हैं.
कैसे मुंबई आए थे मिथिलेश?
लखनऊ के रहने वाले मिथिलेश चतुर्वेदी काफी सीधे-साधे और साधारण इंसान थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत जिंदगी में काफी देर से की थी. मुंबई आने से पहले वह थिएटर आर्टिस्ट के रूप में काम करते थे. इतना ही नहीं वह लंबे समय तक वह सरकारी कर्मचारी भी रहे. इस बारे में मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था.
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू ने मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपने फिल्मी करियर और जिंदगी के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि वह मुंबई कैसे आए. मिथिलेश ने कहा था, 'मैं नाटक करता था. नाटक करते-करते मैंने पूरा भारत घूमा. फिर मैंने सोचा नदी घूम ली है, अब समंदर में छलांग लगा लेनी चाहिए. तो मैं मुंबई आ गया. यहां आकर काम मिलना मुश्किल था लेकिन मैं ऊपर वाले का नाम लेकर कोशिश करता रहा और उसने मेरी सुन ली.'
एक्टिंग से पहले करते थे सरकारी नौकरी
उन्होंने आगे कहा, 'बम्बई आने से पहल हम लखनऊ में थिएटर करते थे. थिएटर के साथ-साथ सरकारी नौकरी में भी थे. तकरीबन 25 साल सरकारी नौकरी की. जब देखा कि नौकरी पेशनेबल हो गई है, तो मैंने वोलंटरी रिटायरमेंट ले ली और कूदकर मुंबई आ गया. मैं डरा हुआ था लेकिन मुझे ऊपर वाले पर विश्वास भी था.'

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











