
Miss Universe या Miss World! जानें किस टाइटल के हैं क्या मायने
AajTak
Difference between Miss Universe and Miss World: मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड दोनों ही प्रतियोगियों में सुंदरता का मूल्यांकन किया जाता हैं, मगर यह साधारण धारणा है कि मिस यूनिवर्स का खिताब बड़ा सम्मान है. हालांकि, इस बात को लेकर कोई तथ्य नहीं है कि कौन सा खिताब बड़ा है और किसका सम्मान अधिक है.
Difference between Miss Universe and Miss World: भारत की हरनाज संधू ने 2021 मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है, जबकि जमैका की टोनी-एन सिंह मौजूदा मिस वर्ल्ड हैं. जबकि मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड दोनों ही प्रतियोगियों में सुंदरता का मूल्यांकन किया जाता हैं, मगर यह साधारण धारणा है कि मिस यूनिवर्स का खिताब बड़ा सम्मान है. हालांकि, इस बात को लेकर कोई तथ्य नहीं है कि कौन सा खिताब बड़ा है और किसका सम्मान अधिक है. ऐसे में किस टाइटल के क्या मायने हैं, यहां जानकारी कर सकते हैं.

Mahalakshmi Rajyog 2026: मकर संक्रांति के बाद ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण होगा. दरअसल, 16 जनवरी को मंगल-चंद्रमा की युति से बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग कुछ राशियों के लिए करियर, धन और सफलता के नए रास्ते खोल सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह शुभ योग किन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा.












