
Mika Singh को मिली दुल्हनिया, इस राजकुमारी ने जीता स्वयंवर शो, TV पर करेंगे शादी?
AajTak
नई रिपोर्ट्स में उस राजकुमारी के नाम का खुलासा कर दिया गया है, जिसके साथ मीका सिंह ने शादी रचाने का फैसला किया है. क्या आप नहीं जानना चाहेंगे कि आखिर मीका सिंह का दिल किस राजकुमारी ने जीता है.
मीका सिंह स्वयंवर में अपनी दुल्हनिया की तलाश कर रहे हैं. मीका को देखकर तो लग रहा है कि उन्होंने घर बसाने की पूरी तैयारी कर ली है. मीका के शो में अब सिर्फ 4 राजकुमारियां ही बची हैं, जिनमें से कोई एक मीका सिंह की दुल्हनिया बनेगी. लेकिन नई रिपोर्ट्स में उस राजकुमारी के नाम का खुलासा कर दिया गया है, जिसके साथ मीका सिंह ने शादी रचाने का फैसला किया है.
आकांक्षा पुरी ने जीता मीका का शो?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्वयंवर मीका दी वोटी की विनर कोई और नहीं, बल्कि मीका सिंह की लॉन्ग टाइम बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा पुरी बनी हैं. आकांक्षा ने मीका के दिल के साथ उनका शो भी जीत लिया है. बॉलीवुड लाइफ ने आकांक्षा से जब मीका सिंह का स्वयंवर शो जीतने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- शो जब तक टेलीकास्ट नहीं होता, मैं इस बारे में कुछ नहीं बोल सकती हूं. मैं कॉन्ट्रैक्ट के अंदर हूं.
आकांक्षा ने आगे कहा- मैंने शो जीता है या नहीं, ये देखने के लिए आपको शो देखना पड़ेगा. शो के दौरान मीका सिंह इंदौर में आकांशा पुरी के घर भी गए थे. मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी के पेरेंट्स और परिवार संग अच्छा टाइम बिताया. आकांक्षा की फैमिली से मिलकर वो काफी खुश हुए थे.
मीका की खास दोस्त हैं आकांक्षा पुरी
आकांक्षा पुरी और मीका सिंह पिछले 10-12 सालों से एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. आकांक्षा ने शो में एंट्री करने के बाद बताया था कि स्वयंवर में मीका सिंह को दूसरी लड़कियों के साथ देखने के बाद उन्हें काफी जलन हुई और तब उन्हें एहसास हुआ कि वो मीका से प्यार करती हैं. आकांक्षा ने फिर बिना कुछ सोचे समझे स्वयंवर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था. मीका सिंह भी आकांक्षा को देखकर काफी शॉक्ड हुए थे. अब देखते हैं कि क्या वाकई में मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी को अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर चुना है या नहीं.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











