
Mercedes Benz का बड़ा ऐलान! दो फेज़ में बढ़ेंगे गाड़ियों के दाम, 12 लाख तक महंगी होंगी कारें
AajTak
Mercedes Benz Price Hike: मर्सिडीज-बेंज ने इंडियन मार्केट में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो के प्राइस को अपडेट करने का ऐलान किया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, कारों की कीमत में इजाफा दो अलग-अलग चरण में किया जाएगा. आगामी 1 जून से कंपनी की कारें 90,000 रुपये से लेकर तकरीबन 12 लाख रुपये तक महंगी हो जाएंगी.
जर्मनी की प्रमुख लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने इंडियन मार्केट में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो के प्राइस को अपडेट करने का ऐलान किया है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपने संपूर्ण मॉडल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार मर्सिडीज-बेंज भारत में दो चरणों में अपने कारों की कीमत में इजाफा करेगी. जिसमें पहली बढ़ोतरी 1 जून से लागू होगी और दूसरा इजाफा 1 सितंबर से लागू किया जाएगा. ख़ास बात ये है कि मर्सिडीज-बेंज के इस फैसले के बाद कारों में 90,000 रुपये से लेकर तकरीबन 12 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी होगी.
मर्सिडीज-बेंज ने अपने बयान में कहा कि, पहले चरण यानी 1 जून से कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल सी-क्लास, ई-क्लास, जीएलसी, जीएलई, जीएलएस, ईक्यूएस और मेबैक एस-क्लास के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में इजाफा किया जाएगा. इसमें कंपनी के एंट्री लेवल मॉडल सी-क्लॉस से लेकर हायर मॉडल एस-क्लॉस भी शामिल है.
1 सितंबर 2025 से सेकंड फेज़ में कंपनी अपने सभी मॉडलों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है. मर्सिडीज-बेंज का कहना है कि, "कंपनी चरणबद्ध तरीके से कीमतों में इजाफा इसलिए कर रही है ताकि कार खरीदारों को अपनी नई कार खरीदने की योजना बनाने का समय मिल सके. ताकि ग्राहकों को अचानक कीमतों में इजाफे का सामना न करना पड़े."
मर्सिडीज-बेंज के अनुसार, पिछले 4 महीनों में यूरो की तुलना में भारतीय रुपए के विदेशी मुद्रा मूल्य में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आई है. जिसके चलते भारत में कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CUB) मॉडल और कम्पलीट नॉक्ड डाउन (CKD) रूट से लाए जाने वाले कारों के असेंबली और कंपोनेंट पर आयात लागत बढ़ गई है." मर्सिडीज-बेंज का कहना है कि, "कंपनी ने भारत में लोकल प्रोडक्शन बढ़ाकर कारों पर लागत को कम करने का पूरा प्रयास किया है लेकिन इसका कुछ अतिरिक्त बोझ ग्राहकों पर डालना जरूरी हो गया है."
पहले चरण यानी 1 जून से लागू होने वाले फर्स्ट प्राइस अपडेट की बात करें तो इस दौरान कारों की कीमत में 90,000 रुपये से लेकर 12.2 लाख रुपये तक का इजाफा देखने को मिलेगा. कारों की कीमत में ये इजाफा एक्स-शोरूम कीमतों में किया जाएगा. आप यहां नीचे मर्सिडीज-बेंज के पूरे लाइन-अप की कीमतों में इजाफे और अंतर को समझ सकते हैं.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











