
LIC की गजब पॉलिसी... सिर्फ एक बार लगाएं पैसा और जिंदगीभर मिलेगी ₹1 लाख पेंशन!
AajTak
LIC New Jeevan Shanti Policy : जीवनभर पेंशन की गारंटी देने वाली एलआई की इस पॉलिसी के लिए कंपनी ने 30 साल से लेकर 79 साल तक की ऐज लिमिट तय की है.
हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत (Savings) करते हुए उसे ऐसी जगह इन्वेस्ट (Investment) करने का प्लान करता है, जिससे आने वाले समय में रिटायरमेंट के बाद उसे आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े और उसकी नियमित आय होती रहे. इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) की ओर से कई प्लान ऑफर किए जा रहे हैं, जो जिंदगीभर पेंशन की गारंटी देते हैं. इनमें एक पॉपुलर स्कीम है एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी (LIC New Jeevan Shanti Plan), जिसकी खास बात ये है कि इसमें एक बार ही पैसे लगाने होते हैं और जीवनभर के लिए पेंशन पक्की हो जाती है.
जीवनभर पेंशन की गारंटी वाला प्लान भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के पास हर उम्र के व्यक्ति के लिए एक नहीं बल्कि कई शानदार प्लान मौजूद हैं. LIC के रिटायरमेंट प्लान तो खासे पॉपुलर हैं, जो रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल हेल्थ को दुरुस्त रखने के लिए खासतौर पर पेश किए गए हैं. बात करें एलआईसी न्यू जीवन शांति प्लान (LIC New Jeevan Shanti Plan), तो बता दें कि ये एक सिंगल प्रीमियम प्लान है और एक बार निवेश के जरिए रिटायरमेंट के बाद आपको नियमित पेंशन की गारंटी देती है. आप हर साल 1,00,000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं, वो भी जीवनभर के लिए.
30 से 79 वर्ष है आयु सीमा LIC की इस पेंशन पॉलिसी के लिए कंपनी ने 30 साल से लेकर 79 साल तक की ऐज लिमिट तय की है. इस स्कीम में गारंटेड पेंशन के साथ ही तमाम तरह के अन्य बेनेफिट्स भी मिलते हैं. इस प्लान को खरीदने के लिए दो ऑप्शन मौजूद हैं, जिनमें पहला है डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ (Deferred Annuity for Single Life) और दूसरा है डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ (Deferred Annuity for Joint Life) है. यानी आप चाहें तो सिंगल प्लान में इन्वेस्ट कर सकते हैं, या चाहें तो कंबाइंड ऑप्शन चुन सकते हैं.
ऐसे मिलेगी हर साल 1 लाख रुपये पेंशन अब बताते हैं कि LIC की इस न्यू जीवन शांति स्कीम में एक बार निवेश करने के बाद आप कैसे 1,00,000 रुपये की सालाना पेंशन पक्की कर सकते हैं. तो जैसा कि बताया कि ये एक एन्युटी प्लान है और इसे खरीदने के साथ ही आप इसमें अपनी पेंशन लिमिट फिक्स्ड करा सकते हैं. तय की गई पेंशन आपको रिटायरमेंट के बाद जिंदगीभर मिलती रहेगी. इसमें निवेश पर शानदार ब्याज भी मिलता है.
बात करें पेंशन की तो फिर अगर कोई 55 साल का व्यक्ति LIC New Jeevan Shanti प्लान को खरीदते समय 11 लाख रुपये इन्वेस्ट करता है, तो फिर पांच साल के लिए ये होल्ड रहेगा और 60 साल के बाद से हर साल आपको 1,02,850 रुपये की पेंशन मिलने लगेगी. आप चाहें तो इसे छह महीने में या फिर हर महीने भी ले सकते हैं.
कैलकुलेशन के आधार पर देखें, तो 11 लाख रुपये के एकल निवेश पर आपको सालाना पेंशन 1 लाख रुपये से ज्यादा बनती है, तो वहीं अगर आप हर छह महीने में इसे लेना चाहते हैं, तो फिर 50,365 रुपये होगी. हर महीने की पेंशन की गणना करें, तो इतने निवेश पर हर महीने के लिए 8,217 रुपये की पेंशन पक्की हो जाएगी.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.











