
Lets Dance Chotu Motu Song Out: 'किसी का भाई किसी की जान' का नया गाना रिलीज, दबंग खान का लुंगी डांस, गाईं नर्सरी Rhymes
AajTak
ये गाना रिलीज होते ही फैंस और बच्चों की जुबां पर चढ़ गया है. सलमान खान पूरे गाने में नर्सरी की फेमस कविताएं गाते दिखे. रैपर हनी सिंह साउथ के रंग में रंगे दिखे. सलमान खान को लुंगी पहनकर डांस करते देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है. डांसर राघव ने गाने में अपने किलर मूव्स दिखाए हैं.
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इस ईद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज में बस 2 दिनों का वक्त बचा है. इससे पहले भाईजान ने फैंस को ट्रीट देते हुए मूवी का नया गाना रिलीज किया है. गाने का नाम है 'लेट्स डांस छोटू मोटू'.
फिल्म का नया गाना रिलीज
ये गाना रिलीज होते ही फैंस और बच्चों की जुबां पर चढ़ गया है. आप कहेंगे बच्चे कहां से आ गए सीन में? अगर आप भी ये गाना सुनेंगे तो समझ जाएंगे. ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि ये गाना कम और नर्सरी rhymes (कविताएं) ज्यादा लगेगा. सॉन्ग को सलमान खान ने अपनी आवाज दी है. वे पूरे गाने में नर्सरी की फेमस कविताएं गाते दिखे. हम्पटी डम्पटी, जॉनी जॉनी से लेकर ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार्स जैसी बच्चों की फेवरेट कविताएं सुनने को मिल जाएंगी. सलमान खान, देवी श्री प्रसाद, नेहा भसीन, यो यो हनी सिंह की आवाज में ये गाना है.
देखें गाना.
सलमान का लुंगी डांस

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












