
KL Rahul Step Down from LSG Captaincy, IPL 2024: क्या सच में केएल राहुल की कप्तानी जाएगी? लखनऊ टीम के अधिकारी का बड़ा बयान
AajTak
केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) लड़खड़ाती नजर आ रही है. IPL 2024 में अब तक (9 मई) इस टीम ने 12 मैच खेले, जिसमें से 6 जीते हैं. पॉइंट्स टेबल में लखनऊ छठे नंबर पर है. हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद से ही राहुल की कप्तानी जाने के दावे किए जा रहे हैं. मगर इस पर अब टीम मैनेजमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है...
KL Rahul Step Down from LSG Captaincy, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) लड़खड़ाती नजर आ रही है. बुधवार (8 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ के खिलाफ 166 रनों का टारगेट बगैर विकेट गंवाए 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था.
इसके बाद से ही लगातार केएल राहुल की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस शर्मनाक हार के बाद अब केएल राहुल कप्तानी छोड़ देंगे. बाकी मुकाबलों के लिए निकोलस पूरन को कप्तानी सौंपी जा सकती है.
मगर अब इन सभी रिपोर्ट्स को लखनऊ टीम मैनेजमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने गलत बताया है. उन्होंने कहा कि हम इस समय कप्तान को हटाने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं. हमारे पास अब भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है, उसी पर फोकस कर रहे हैं.
'कप्तानी में बदलाव का कोई सवाल ही नहीं'
अधिकारी ने आजतक से कहा, 'हम क्यों अपने कप्तान को पद से हटने के लिए कहेंगे और ऐसा करने की कोई जरूरत क्या है? हम अपने अगले मुकाबले के बारे में सोच रहे हैं. कप्तानी में बदलाव का कोई सवाल ही नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'देखिए कई टीमें तो 10वें और 9वें नंबर पर हैं, लेकिन वो भी तो कप्तानी में बदलाव के बारे में नहीं सोच रही हैं. फि हम इस बारे में क्यों सोचें? हमारे पास अब भी मौका (प्लेऑफ का) है, क्योंकि हम छठे नंबर पर हैं. हर किसी टीम का बुरा दिन होता है या कप्तानी खराब हो सकती है. इसका मतलब यह नहीं है कि नेतृत्व में ही बदलाव कर दिया जाए.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












