
KKK11: सौरभ के निकलने पर ट्रोल हुईं निक्की, सवालों से बचने को खेला इमोशनल कार्ड
AajTak
निक्की तंबोली ने कहा कि उन्हें इस बात का डर था कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो फैमिली को कौन संभालेगा. ये सब बातें उनके दिमाग में चल रही थीं, जिसकी वजह से वो स्टंट नहीं कर पाईं. निक्की ने यह भी कहा कि सौरभ बहुत अच्छा परफॉर्म करते थे इसलिए अर्जुन ने उनका नाम लिया था.
खतरों के खिलाड़ी 11 शो इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. सौरभ राज जैन के शो से एलिमिनेट होने से लोग काफी निराश हैं. फैंस सौरभ के एलिमिनेशन को पूरी तरह अनफेयर बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. इसके अलावा शो के कंटेस्टेंट्स अभिनव शुक्ला और श्वेता तिवारी भी सौरभ के जाने से दुखी दिखाई दिए.More Related News













