
KGF Chapter 2 Box office day 4: चार दिनों में कमाई 550 करोड़ के पार, RRR का तेजी से पीछा कर रही KGF
AajTak
KGF Chapter 2 Box office day 4: यश और संजय दत्त की फिल्म केजीएफ की रफ्तार तो चकित कर देने वाली है. फिल्म ने 4 दिनों में ही दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. KGF 2 की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं. फिल्म के हिंदी वर्जन को भी काफी ऑडियंस मिल रही है.
KGF Chapter 2 Box office day 4: साउथ सुपरस्टार यश की मूवी KGF: Chapter 2 रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रही है. फिल्म की कमाई जिस रफ्तार से बढ़ रही है कि केजीएफ की आंधी के आगे RRR का तूफान भी धुंधला जाएगा. आर आर आर ने कुछ दिनों पहले ही 1000 करोड़ रुपये की कमाई पूरी की और अभी भी फिल्म की कमाई है जो थमने का नाम नहीं ले रही है. लेकिन उसके पीछे आ रही फिल्म केजीएफ की रफ्तार तो चकित कर देने वाली है. फिल्म ने 4 दिनों में ही दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. KGF 2 की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.
4 दिन में अद्भुत कमाई
ट्रेड एनलिस्ट मनोबाला विजयबालन ने फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े शेयर किए हैं जो चौंका देने वाले हैं. मनोबाला के ट्वीट के मुताबिक केजीएफ ने 4 दिनों में करीब 552 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले दिन 165.37 करोड़ कमाए. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 139.25 करोड़ रही. तीसरे दिन केजीएफ 2 की कमाई में जरा सी गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने 115.08 करोड़ की कमाई की. वहीं दुनियाभर में फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार को 132.13 करोड़ रुपए कमा लिए. इस लिहाज से फिल्म ने 4 दिनों में 551.83 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
#KGFChapter2 WW Box Office CROSSES ₹500 cr milestone mark in just 4 days. Day 1 - ₹ 165.37 cr Day 2 - ₹ 139.25 cr Day 3 - ₹ 115.08 cr Day 4 - ₹ 132.13 cr Total - ₹ 551.83 cr #2 at the global box office after fantastic beasts. #Yash #KGF2
बता दें कि मनोबाला ने फिल्म की एक और उपलब्धि का जिक्र अपने ट्वीट में किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा समय में दूसरा स्थान हासिल किया हुआ है. उनसे पहले सिर्फ एक ही फिल्म है जिसका नाम फैनटास्टिक बीस्ट्स है. ये अपने आप में बड़ी बात है कि कोई भारतीय फिल्म दुनियाभर में कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर चल रही है.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











