
Kerala In Ranji Trophy Final: केरल की टीम ने रचा इतिहास, पहली बार रणजी फाइनल में... अब इस टीम से खिताबी मुकाबला
AajTak
केरल की टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. गुजरात को खेल के पांचवें एवं आखिरी दिन लीड हासिल करने के लिए सिर्फ 28 रनों की जरूरत थी और उसके तीन विकेट बाकी थे. लेकिन स्पिनर आदित्य सरवते ने तीनों विकेट चटकाकर केरल को निर्णायक बढ़त दिला दी.
केरल की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है. केरल ने गुजरात के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल में एंट्री ली. पहली पारी के आधार पर केरल को महज दो रनों की लीड मिली, जो निर्णायक साबित हुई. अब फाइनल में केरल का सामना विदर्भ से होगा. रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल 26 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होना है.
अजरुद्दीन का शतक... फिर जलज-आदित्य का कमाल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में केरल की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन के शानदार 177 रनों की मदद से पहली इंनिग्स में 457 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने प्रियांक पांचाल के शानदार शतक (148 रन) की बदौलत पहली पारी में 455 रनों का स्कोर खड़ा किया.
देखा जाए तो गुजरात को खेल के पांचवें एवं आखिरी दिन (21 फरवरी) लीड हासिल करने के लिए सिर्फ 28 रनों की जरूरत थी और उसके तीन विकेट बाकी थे. लेकिन स्पिनर आदित्य सरवते ने बाकी के तीनों विकेट चटकाकर केरल को निर्णायक बढ़त दिला दी. सरवते और जलज सक्सेना में मिलकर केरल के लिए पहली पारी में आठ विकेट चटकाए. फिर केरल ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 114 रन बनाए, जिसके बाद दोनों कप्तानों ने मुकाबले को आगे ना जारी रखना ही उचित समझा.
विदर्भ ने मुंबई को किया पस्त
उधर विदर्भ ने दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई को 80 रनों से हराया. नागपुर में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान विदर्भ ने पहले बैटिंग करते हुए 383 रन बनाए. जवाब में मुंबई की पहली पारी 270 रनों पर सिमटी. यानी पहली पारी के आधार पर विदर्भ को 113 रनों की अहम लीड मिली. इसके बाद विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में 292 रनों का स्कोर खड़ा किया.

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.







