
KBC 14 से जुड़ा 75 लाख का नया ट्विस्ट, बढ़ी प्राइज मनी, कितने करोड़ का होगा जैकपॉट?
AajTak
बिग बी ने जता दिया है कि इस बार प्राइज लेवल कुछ अलग होने वाले हैं. केबीसी के 14वें सीजन में कुछ नए पड़ाव ऐड किए गए हैं. एक्टर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने पर 75 लाख का पड़ाव भी जोड़ा गया है.
कौन बनेगा करोड़पति टीवी का सबसे पॉपुलर और एक हाइली अवेटेड शो है. आपको बता दें कि ये शो जल्दी ही आपके टेलीविजन स्क्रिन पर वापसी करने वाला है. इस बार भी इस जनरल नॉलेज बेस्ड क्विज शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करने वाले हैं. एक्टर को शो में उनके सीरियस कम मजेदार अंदाज के लिए जाना जाता है. शो के जरिए आम आदमी को क्विज खेलने पर बड़ी रकम इनाम में दी जाती है, लेकिन इस बार इस प्राइज मनी को और भी बढ़ा दिया गया है.
फिर खेल सकेंगे क्विज, जीतेंगे प्राइज मनी
हाल ही में सोनी टीवी ने शो का एक प्रोमो शेयर कर बताया कि इस बार प्राइज मनी को और बढ़ा दिया गया है. वहीं एक नया पड़ाव भी जोड़ा गया है. सोनी टीवी ने प्रोमो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- 'इस साल केबीसी में होगा कुछ नया, 7.5 लाख का जैकपॉट और जुड़ेगा 75 लाख का नया पड़ाव. KBC 2022 जल्द आ रहा है.'
प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन एक गेस्ट संतोष को बधाई देते दिखते हैं. जहां वो कहते हैं कॉन्ग्रचुलेशन्स आप एक करोड़ जीत गए हैं. अमिताभ आगे पूछते हैं कि क्या आप आगे गेम खेलना चाहेंगे या नहीं? जिसके बाद संतोष सोच में पड़ जाते हैं. फिर अमिताभ कहते हैं कि अगर आपने अगले सवाल का सही जवाब दिया तो आप 7.5 करोड़ जीत जाएंगे लेकिन अगर आपने गलत जवाब दिया तो सीधा 75 लाख पर आ जाएंगे, और इसी अमाउंट के साथ घर जाएंगे. इस खुलासे के साथ बिग बी ने बड़ी विनिंग अमाउंट पर से पर्दा उठाया है.
बिग बी ने जता दिया है कि इस बार प्राइज लेवल कुछ अलग होने वाले हैं. केबीसी के 14वें सीजन में कुछ नए पड़ाव ऐड किए गए हैं. एक्टर ने बताया कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 75 लाख का पड़ाव भी जोड़ा गया है. कंटेस्टेंट्स के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है कि अब उन्हें खाली हाथ नहीं जाना पड़ेगा.
आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के हर सीजन में कई सेलेब्रिटीज भी शामिल होते हैं. केबीसी के 13वें सीजन में दीपिका पादुकोण, फाराह खान, सुनील शेट्टी, विरेंद्र सहवाग, राजकुमार राव, कृति सेनन, नीरज चोपड़ा और इंडियन हॉकी टीम के प्लेयर श्रीजेश भी हॉट सीट पर नजर आए थे.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











