
Kaun Banega Crorepati 14: महाराष्ट्र से आईं कंटेस्टेंट बनीं पहली करोड़पति, क्या 7.5 करोड़ के सवाल का दे पाएंगी जवाब?
AajTak
कौन बनेगा करोड़पति 14 को अपनी पहली करोड़पति मिल गई हैं. शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. इसमें कंटेस्टेंट कविता चावला को बैठे हुए देखा जा सकता है. अमिताभ बच्चन उत्साह से चिल्लाते हैं- 'एक करोड़!!!!' इसके बाद बिग बी कविता के सामने 17 सवाल रखते हैं, जिसकी धनराशि 7.5 करोड़ रुपये है.
अमिताभ बच्चन के क्विज गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' को अपनी पहली करोड़पति मिल गई हैं. महाराष्ट्र के कोल्हापुर से आईं हाउसवाइफ कविता चावला ने शो में एक करोड़ रुपये की धनराशि जीत ली है. इसी के साथ कविता का नाम शो के इतिहास में दर्ज हो गया है. 'केबीसी 14' का नया प्रोमो इसी बारे में है.
केबीसी को मिलीं पहली करोड़पति
प्रोमो में कविता चावला को बैठे हुए देखा जा सकता है. अमिताभ बच्चन उत्साह से चिल्लाते हैं- 'एक करोड़!!!!' इसी के साथ कविता भी खुशी से चिल्ला उठती हैं और ऑडियंस खड़ी होकर तालियां बजाने लगती है. इसके बाद बिग बी कविता के सामने 17 सवाल रखते हैं, जिसकी धनराशि 7.5 करोड़ रुपये है. अब देखना होगा कि क्या कविता आखिरी सवाल का सही जवाब दे पाती हैं या नहीं. अगले हफ्ते दर्शकों को कविता चावला का शो देखने के लिए मिलेगा.
प्रोमो को शेयर करते हुए 'केबीसी 14' की टीम ने कैप्शन लिखा, 'हाउसवाइफ कविता चावला ने एक करोड़ रुपये जीतकर केबीसी सीजन 14 में एक नया इतिहास रच दिया है. देखिए कौन बनेगा करोड़पति, इस सोमवार और मंगलवार. #KBC2022'
अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 14 में का बढ़िया कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है. अभी तक कुछ ही कंटेस्टेंट्स 75 लाख रुपये का सवाल खेलकर आगे बढ़ पाए हैं. ऐसे में शो में अपनी पहली करोड़पति मिलना बड़ी बात है. कविता से पहले केरल की डर्माटोलॉजिस्ट अनु एना वर्घेसे एक करोड़ के सवाल तक पहुंची थीं. हालांकि, वह इस सवाल का जवाब दे नहीं पाई थीं.
ब्रह्मास्त्र में छाए अमिताभ

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











