
Kaun Banega Crorepati 14: महाराष्ट्र से आईं कंटेस्टेंट बनीं पहली करोड़पति, क्या 7.5 करोड़ के सवाल का दे पाएंगी जवाब?
AajTak
कौन बनेगा करोड़पति 14 को अपनी पहली करोड़पति मिल गई हैं. शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. इसमें कंटेस्टेंट कविता चावला को बैठे हुए देखा जा सकता है. अमिताभ बच्चन उत्साह से चिल्लाते हैं- 'एक करोड़!!!!' इसके बाद बिग बी कविता के सामने 17 सवाल रखते हैं, जिसकी धनराशि 7.5 करोड़ रुपये है.
अमिताभ बच्चन के क्विज गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' को अपनी पहली करोड़पति मिल गई हैं. महाराष्ट्र के कोल्हापुर से आईं हाउसवाइफ कविता चावला ने शो में एक करोड़ रुपये की धनराशि जीत ली है. इसी के साथ कविता का नाम शो के इतिहास में दर्ज हो गया है. 'केबीसी 14' का नया प्रोमो इसी बारे में है.
केबीसी को मिलीं पहली करोड़पति
प्रोमो में कविता चावला को बैठे हुए देखा जा सकता है. अमिताभ बच्चन उत्साह से चिल्लाते हैं- 'एक करोड़!!!!' इसी के साथ कविता भी खुशी से चिल्ला उठती हैं और ऑडियंस खड़ी होकर तालियां बजाने लगती है. इसके बाद बिग बी कविता के सामने 17 सवाल रखते हैं, जिसकी धनराशि 7.5 करोड़ रुपये है. अब देखना होगा कि क्या कविता आखिरी सवाल का सही जवाब दे पाती हैं या नहीं. अगले हफ्ते दर्शकों को कविता चावला का शो देखने के लिए मिलेगा.
प्रोमो को शेयर करते हुए 'केबीसी 14' की टीम ने कैप्शन लिखा, 'हाउसवाइफ कविता चावला ने एक करोड़ रुपये जीतकर केबीसी सीजन 14 में एक नया इतिहास रच दिया है. देखिए कौन बनेगा करोड़पति, इस सोमवार और मंगलवार. #KBC2022'
अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 14 में का बढ़िया कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है. अभी तक कुछ ही कंटेस्टेंट्स 75 लाख रुपये का सवाल खेलकर आगे बढ़ पाए हैं. ऐसे में शो में अपनी पहली करोड़पति मिलना बड़ी बात है. कविता से पहले केरल की डर्माटोलॉजिस्ट अनु एना वर्घेसे एक करोड़ के सवाल तक पहुंची थीं. हालांकि, वह इस सवाल का जवाब दे नहीं पाई थीं.
ब्रह्मास्त्र में छाए अमिताभ

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












