
Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में खुले 10वीं तक के स्कूल, हिजाब पर फिर शिक्षकों से टकराए अभिभावक
AajTak
Karnataka Hijab Row, School Reopen: कर्नाटक में 10वीं के स्कूल खुलने के बाद एक बार फिर कक्षा में हिजाब पहनने को लेकर अभिभावक और स्कूल प्रबंधन आमने-सामने आ गए. मांड्या के एक स्कूल में सोमवार (14 फरवरी) को छात्राओं को अंदर आने से पहले हिजाब उतारने के लिए कहा गया.
Karnataka Hijab Row, School Reopen: कक्षा में हिजाब पहनने को लेकर जारी गतिरोध के बीच, कर्नाटक में सोमवार यानी 14 फरवरी को 10वीं कक्षा तक के स्कूल फिर से खुल गए हैं. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा, "सोमवार से 10वीं तक के स्कूल फिर से खुलेंगे. मैंने डीसी, एसपी और स्कूल प्रशासन को एक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है. स्थिति की समीक्षा के बाद सीनियर क्लासेज़ और डिग्री कॉलेजों के लिए क्लासेज़ शुरू होंगी." कर्नाटक: मांड्या में एक स्कूल के बाहर अभिभावक और शिक्षक के बीच बहस हुई। छात्रों को स्कूल में प्रवेश से पहले हिजाब उतारने के लिए कहा गया। अभिभावक ने बताया,"छात्रों को कक्षा में जाने की अनुमति देने के अनुरोध के बाद हिजाब उतार दिया जा सकता है पर वे हिजाब के साथ अनुमति नहीं दे रहे। pic.twitter.com/Sq8EVnxyZS

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












