
Kark sankranti 2024: कर्क संक्रांति आज, जानें आपकी राशि पर कैसा असर डालेगा यह सूर्य गोचर
AajTak
Kark sankranti 2024: आज कर्क राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस घटना को कर्क संक्रांति भी कहते हैं. राशि प्रवेश के समय कन्या लग्न का उदय हो रहा है. कर्क राशि में सूर्य बुध और शुक्र के साथ विद्यमान होंगे.
Kark sankranti 2024: सूर्य देव 16 जुलाई यानी आज कर्क राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस घटना को कर्क संक्रांति भी कहते हैं. राशि प्रवेश के समय कन्या लग्न का उदय हो रहा है. कर्क राशि में सूर्य बुध और शुक्र के साथ विद्यमान होंगे. ऐसे में लोगों की आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा. लेकिन छठे भाव में शनि और सप्तम भाव में केतु का होना अच्छा नहीं है. इसलिए इस राशि परिवर्तन के परिणाम मिले-जुले हो सकते हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
देश दुनिया पर कैसा असर पड़ेगा? सूर्य देव का कर्क राशि में प्रवेश देश में व्यर्थ के विवाद बढ़ा सकता है. आपदाओं की संभावना रहेगी. महंगाई में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इस समय देश के कुछ जगहों पर अत्यधिक वर्षा होगी. जल और नदियों से समस्याएं बढ़ सकती हैं.
अलग अलग राशियों पर प्रभाव
मेष- स्वास्थ्य पर ध्यान बनाए रखें. महत्वपूर्ण काम इस समय रुक सकते हैं. वृष- धन लाभ के सुंदर योग हैं. करियर में नई शुरुआत हो सकती है. मिथुन- धन के लिए समस्या बढ़ सकती है. स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. कर्क- पारिवारिक मामलों में सावधानी रखें. मानसिक तनाव और चोट चपेट का ध्यान रखें. सिंह- आंखों और हड्डियों की समस्या से बचें धन के खर्चे परेशान कर सकते हैं. कन्या- करियर में सफलता मिलेगी. रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. तुला- स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. लाभकारी यात्रा हो सकती है. वृश्चिक- चोट चपेट से बचाव करें. धन संभालकर रखें. दूसरों के मामले में हस्तक्षेप न करें. धनु- रुका हुआ काम पूरा होगा. आकस्मिक धन का लाभ होगा. करियर में कुछ बदलाव होगा. मकर- स्वास्थ्य और चपेट का ध्यान रखें. करियर में कोई बड़ा निर्णय न लें. कुम्भ- स्वास्थ्य और मन में सुधार होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. मीन- स्वास्थ्य और तनाव का ध्यान रखें. करियर में परिवर्तन के योग बनते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.











