
Karan Kundrra ने Tejasswi Prakash से शादी पर की बात, 'मेरी शादी तेजस्वी से हो रही है'
AajTak
करण का कहना है कि उन्होंने मान लिया है कि उनकी शादी तेजस्वी से ही होगी. साथ ही करण कुंद्रा ने बताया कि उन्हें तेजस्वी प्रकाश से शादी करने के बारे में क्या महसूस होता है.
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री के यंग कपल हैं. दोनों के रिश्ते की शुरुआत बिग बॉस 15 में शुरू हुई थी. शो के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और शो से बाहर आने के बाद दोनों अपने रिश्तों को आगे लेकर जा रहे हैं. करण और तेजस्वी की शादी के चर्चे इंडस्ट्री में हो रहे हैं. ऐसे में अब करण कुंद्रा ने इस बारे में बात की है.
करण करेंगे तेजस्वी से शादी
करण का कहना है कि उन्होंने मान लिया है कि उनकी शादी तेजस्वी से ही होगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली बार है जब उनकी शादी के बारे में भारत की जनता ने निर्णय कर लिया है और किसी ने उनसे इस बारे में नहीं पूछा है. साथ ही करण कुंद्रा ने बताया कि उन्हें तेजस्वी प्रकाश से शादी करने के बारे में क्या महसूस होता है.
सिल्वर ब्रा-स्किनटाइट लेगिंग में Kim Kardashian का गॉर्जियस लुक, वायरल हुईं Photos
आर जे सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में करण कुंद्रा ने यह बातें कही हैं. कन्नन के शो में करण कुंद्रा ने शिरकत की थी. वहां सिंगर अकासा भी मौजूद थीं. कन्नन और अकासा ने शादी की बात को लेकर करण को छेड़ना शुरू कर दिया था. फिर करण ने कहा, 'मैं इस बात को अपना लिया है कि मेरी शादी तेजस्वी से हो रही है. ये पहली शादी है जो इंडिया से डिसाइड कर ली की ये तो होनी ही है. हमसे तो कोई पूछ ही नहीं रहा.'
सिद्धार्थ कन्नन ने इसके बाद करण कुंद्रा से पूछा कि क्या उन्होंने तेजस्वी संग अपनी शादी की बात की है. तो करण ने हां में जवाब दिया. शादी की डेट के बारे में पूछे जाने पर करण ने कहा, 'हम अभी डेट कर रहे हैं.' साथ ही करण ने यह भी कहा कि वह तेजस्वी से शादी करने के लिए बिग बॉस के घर में रहने के समय से ही तैयार हैं.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











