
Kalki 2898 AD में प्रभास के लुक से हटा पर्दा, Bujji कार से मारी धांसू एंट्री, वीडियो वायरल
AajTak
ग्रैंड इवेंट में ग्रैंड एंट्री मारते हुए प्रभास पर हर किसी की नजरें टिकी थीं. अपनी बूजी कार ड्राइव करते हुए प्रभास ने एंट्री मारी. सोशल मीडिया पर इस दौरान के तमाम वीडियोज वायरल हो रहे हैं. चारो ओर पटाखे जल रहे हैं और प्रभास बूजी कार में बैठकर एंट्री मारते नजर आ रहे हैं.
साल की सबसे बड़ी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का इंतजार हर किसी को बेसब्री से हो रहा है. साल 2024 में ये इकलौती फिल्म है, जिसका बजट काफी हाई है और ये प्रोडक्शन के मामले में भी काफी पैसा खर्च करने वाली है. इस फिल्म को लेकर न जाने कितनी तो अनाउंसमेंट्स हुईं. ऑडियन्स के आगे, एक-एक करके सेलेब्स का लुक रिवील किया गया और अब हैदराबाद में ग्रैंड इवेंट करके प्रभास का फिल्म से लुक रिवील किया है.
प्रभास की ग्रैंड एंट्री ग्रैंड इवेंट में ग्रैंड एंट्री मारते हुए प्रभास पर हर किसी की नजरें टिकी थीं. अपनी बूजी कार ड्राइव करते हुए प्रभास ने एंट्री मारी. सोशल मीडिया पर इस दौरान के तमाम वीडियोज वायरल हो रहे हैं. चारो ओर पटाखे जल रहे हैं और प्रभास बूजी कार में बैठकर एंट्री मारते नजर आ रहे हैं. वहां मौजूद ऑडियन्स प्रभास के लुक और उनके अंदाज की कायल होती दिख रही है. बता दें कि प्रभास ने 'कल्कि 2898 एडी' में इस्तेमाल होने वाली बूजी कार से सभी को रूबरू कराया. ये एक छोटी सी रोबोट कार है जो फिल्म में नजर आने वाली है.
फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विनी ने बताया कि ये बूजी कार, फिल्म में इस्तेमाल होने वाली सबसे स्मार्ट, एक्साइटिंग और टफ एडिशन है. इसे दिमाग से कन्ट्रोल किया जा सकता है. ये दुनिया की फ्यूचरिस्टिक गाड़ी है. बूजी कार का वॉइसओवर कीर्ति सुरेश ने किया है. प्रभास से पहले अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण का फिल्म से लुक रिवील किया था.
अमिताभ-दीपिका भी हैं फिल्म का हिस्सा अमिताभ बच्चन फिल्म में अश्वत्थामा का रोल अदा करते नजर आने वाले हैं. नेमावर और नर्मदा घाट के लिए कहा जाता है कि यहां आज भी अश्वत्थामा ग्राउंड पर वॉक करते हैं. इसलिए इस फिल्म में अमिताभ का किरदार काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. एक्टर का किरदार फिल्म के लिए काफी मायने रखता है. इस साल की ये सबसे बड़ी इंडियन फिल्म होगी. नाग अश्विन ने इसे निर्देशित किया है और वयजंयति मूवीज ने इसे प्रोड्यूस किया है.
बीते साल इस फिल्म ने सैन डिएगो में हुए कॉमिक कॉन में भी डेब्यू किया था. ग्लोबल लेवल पर इसे काफी पॉपुलैरिटी मिली है. प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'कल्कि 2898 एडी' के अलावा उनके पास पाइपलाइन में 'सलार 2' भी है. इस फिल्म का पहला पार्ट दिसंबर 2023 में थिएटर्स में आया था. करीब 500 करोड़ से ज्यादा की इसने ग्रोस कमाई की थी. फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया था. प्रभास के अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू लीड रोल में नजर आए थे.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









