
Johnny Depp के फैंस का दावा, Amber Heard कर रहीं नाटक, कोर्ट में बोले मूवी के डायलॉग
AajTak
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया है कि एम्बर हर्ड ना सिर्फ झूठ बोल रही हैं. बल्कि प्रताड़ित होने की एक्टिंग भी कर रही हैं. इसके अलावा कई यूजर्स ने यह भी कहा है कि एम्बर अपने बयान में हॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज के डायलॉग बोल रही हैं. इससे भी साफ होता है कि वह जॉनी डेप को झूठ बोलकर फंसाने की कोशिश कर रही हैं. कई यूजर्स ने इस बात का सबूत भी पेश किया है.
जॉनी डेप और एम्बर हर्ड का मानहानि केस कई नए मोड़ ले रहा है. एम्बर हर्ड इन दिनों जॉनी के खिलाफ कोर्ट में बयान दे रही हैं. अम्बर अभी तक ग्राफिक डिटेल्स में कई भयावक वाकयों को बता चुकी हैं. हालांकि, इस किस्सों का सच होना अभी भी बाकी है. एम्बर ने जॉनी पर यौन शोषण, घरेलू हिंसा और ड्रग्स लेने जैसे बड़े इल्जाम लगाए हैं. हालांकि, जॉनी डेप का मानना कि एम्बर कोर्ट में नाटक कर रही हैं.
झूठ बोल रही हैं एम्बर
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया है कि एम्बर हर्ड ना सिर्फ झूठ बोल रही हैं. बल्कि प्रताड़ित होने की एक्टिंग भी कर रही हैं. इसके अलावा कई यूजर्स ने यह भी कहा है कि एम्बर अपने बयान में हॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज के डायलॉग बोल रही हैं. इससे भी साफ होता है कि वह जॉनी डेप को झूठ बोलकर फंसाने की कोशिश कर रही हैं. कई यूजर्स ने इस बात का सबूत भी पेश किया है.
Amber Heard reading lines from the movie The Talented Mr. Ripley! #liar #amberturd #JohnnyDeppVsAmberHeard pic.twitter.com/TPgIK3Xf5X
I'd believe michael Jackson is hiding out in Hawaii before I'd believe Amber Heard's story. #JohnnyDeppVsAmberHeard pic.twitter.com/zvDo8fmV9R
At one point Amber Heard said Johnny slapped her and then said “He’d rather cut off his hand”. That’s a line directly from Mildred Pierce after she slaps Veda. She literally got that from a movie. #DeppVsHeard #JohnnyDeppVsAmberHeard

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











