
Job के लिए Zomato डिलीवरी बॉय के वेश में दफ्तर में घुसा शख्स, फिर...
AajTak
कंपनियों को अपना रिज्यूमे डिलीवर करने के लिए एक शख्स ने अजीबोगरीब आइडिया अपनाया. उसका यह आइडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद उसे ट्विटर पर एक जॉब ऑफर भी मिल गया है. लेकिन उसका यह 'एक्ट' जोमैटो को पसंद नहीं आया.
‘नौकरी के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं’ आपने भी कई लोगों के मुंह से ऐसी बातें सुनी होगी. क्योंकि नौकरी पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. ऐसे में एक शख्स ने नौकरी पाने के लिए एक अजीबोगरीब तरीका ढूंढ निकाला. उसका ये तरीका सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.
ट्विटर पर अमन खंडेलवाल नाम के एक यूजर ने एक दो फोटो शेयर किए हैं. एक फोटो में वह खुद जोमैटो डिलीवरी बॉय की ड्रेस में नजर आते हैं. दूसरे फोटो में एक मिठाई का डब्बा दिखता है, जिसमें दो पेस्ट्री हैं. उसके ऊपरी हिस्से पर लिखा है- ज्यादातर रिज्यूमे का अंत कूड़ेदान में होता है लेकिन मेरा वाला आपके पेट में जाएगा.
दोनों फोटो को शेयर करते हुए अमन खंडेलवाल ने लिखा- जोमैटो डिलीवरी बॉय का ड्रेस पहनकर मैंने अपना रिज्यूमे एक पेस्ट्री बॉक्स में डिलीवर किया. इसे मैंने बेंगलुरु के कई स्टार्टअप्स के पास डिलीवर किया. उन्होंने अपने पोस्ट में @peakbengaluru और @zomato टैग किया.
अमन ने कमेंट सेक्शन में यह भी बताया कि फिलहाल वह किसी अच्छे संस्थान में मैनेजमेंट ट्रेनी के रोल की तलाश में हैं. उन्होंने इसके साथ ही अपना लिंक्डइन प्रोफाइल भी शेयर किया.
हालांकि, जोमैटो कंपनी की तरफ से इस पोस्ट पर कमेंट किया गया. लिखा गया- हेलो अमन, उम्मीद करते हैं कि आपके इस ‘प्रदर्शन‘ आपको कोई फायदा हुआ होगा. आपका आईडिया बेहतरीन था, एग्जीक्यूशन – उम्मीद से कहीं बढ़कर, लेकिन किसी और के वेश में जाना अच्छा नहीं था.
हालांकि, इस पोस्ट की वजह से उन्हें करियर के लिए एक अच्छा ऑफर जरूर मिल गया. अमन के पोस्ट से इंप्रेस होकर मैनेजमेंट की जॉब की तलाश करने वाले कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग देने वाले एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Digital Gurukul Metaversity ने उन्हें इंटर्नशिप ऑफर किया है.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











