
Jhanak Spoiler: साधू बनकर एक्टर संजय गांधी ने की वापसी, लंबे समय से थे बेरोजगार, बताई शो की कहानी
AajTak
आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में संजय ने अपने किरदार के बारे में बात की और बताया कि वो डबल रोल कर रहे हैं. उन्होंने एक साधू के रूप में झनक शो में वापसी की है, जो कि बेहद चैलेंजिंग है. संजय के बाल बढ़े हुए हैं, वो सफेद कपड़ों में स्पॉट हुए. संजय बृजभूषण का किरदार निभाते दिखेंगे.
टीवी के फेमस शो झनक से एक्टर संजय गांधी ने वापसी की है. कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि एक्टर के पास कोई काम नहीं है, वो पाई पाई को मोहताज हो गए हैं. वो झनक शो में काम कर रहे थे, लेकिन फिर उन्हें मेकर्स से आगे के एपिसोड्स के लिए कोई कॉल नहीं आया. ऐसे में संजय का शो में वापस आना फैंस को बेहद एक्साइट कर रहा है.
झनक में हुई वापसी
आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में संजय ने अपने किरदार के बारे में बात की और बताया कि वो डबल रोल कर रहे हैं. उन्होंने एक साधू के रूप में झनक शो में वापसी की है, जो कि बेहद चैलेंजिंग है. संजय के बाल बढ़े हुए हैं, वो सफेद कपड़ों में स्पॉट हुए. संजय बृजभूषण का किरदार निभाते दिखेंगे.
संजय बोले- मेरे लिए ये बहुत सरप्राइजिंग है. मुझे बताया गया कि एक नया किरदार हम ला रहे हैं जो कि झनक के ससुर का ट्विन ब्रदर है, लेकिन वो बहुत अलग है. वो साधु बन चुका है. वो एक आश्रम में रहता है. मैं जब सेट पर आया और कहानी सुनी तो लगा कितना मजेदार है. बहुत अच्छा कनेक्शन है. ये गिल्ट ट्रिप पर जी रहा है अपनी जिंदगी. कैसे ये नॉर्मल होकर चीजों को संभालता है. लेकिन जब वो झनक से मिलता है जो अपनी याद्दाश्त खो चुकी है, तो उसे बहुत कुछ याद आता है. आखिर में वो झनक का फादर ही निकलेगा तो ये बहुत इंटरेस्टिंग होने वाला है.
साधु बने संजय
संजय ने बताया कि दोनों ट्विन्स रहे हैं लेकिन दोनों भाइयों मे बहुत डिफ्रेंस है, एक अच्छा है एक बुरा है. एक एक्टर के तौर पर ये मेरे लिए बहुत चैलेंजिंग है. इसका टोन ही अलग है. इमोशनल कनेक्ट तो बेहद कमाल है. मैं तो इंतजार कर रहा हूं कि एक दिन बुरा एक दिन अच्छा एक्ट करूंगा. ये कैरेक्टर साधू के ही भेष में रहता है, मोह माया छोड़ दी है. लेकिन उसका मन गिल्ट में है. तो आगे बहुत कुछ रिवील होने वाला है.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











