
Jaya Kishori, Sahitya Aajtak 2023: साहित्य आजतक में जया किशोरी ने एंगर मैनेजमेंट और हार्ट ब्रेक पर युवाओं को दी सलाह
AajTak
शब्द-सुरों का महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2023' का शुभारंभ शुक्रवार को दिल्ली के मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम में हुआ. जया किशोरी ने एंगर मैनेजमेंट और हार्ट ब्रेक पर युवाओं को दी सलाह. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि क्रोध अपनी ही वजह से आता है. अगर आप बॉस के सामने क्रोध को रोक सकते हैं तो घर में व अन्य जगह भी रोक सकते हैं.युवाओं में दिल टूटने की समस्या पर क्या कहेंगी मेरा मानना कि हर रिश्ता एक न एक दिन धोखा देगा. ये मान कर चलो. जितनी ज्यादा उम्मीदें, उतने ज्यादा दुख.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












