
Jannat Zubair पर चढ़ा Pushpa का फीवर, साड़ी पहन कर 'Sami Sami' पर मटकाई कमर
AajTak
जन्नत जुबैर एक एक्ट्रेस होने-होने के साथ सोशल मीडिया इंफ्यूलेंसर भी हैं. जन्नत जुबैर के इंस्टाग्राम पर 39 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी उम्र को देखते हुए फॉलोअर्स की ये संख्या बहुत ज्यादा है. जन्नत इंस्टाग्राम पर फैंस के लिये जिंदगी की हर एक छोटी-बड़ी चीज शेयर करती हैं.
इन दिनों हर किसी पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा का फीवर चढ़ा हुआ है. जिसे देखो वो इंस्टाग्राम पर पुष्पा के गानों पर रील्स बना रहा है. ऐसा लग रहा जैसे मानों इंस्टाग्राम पर फिल्म के गानों पर बन रहे रील्स की बाढ़ सी आ गई है. सब रील बनाने रहे थे, तो भला जन्नत जुबैर कैसे पीछे रहती हैं. उन्होंने भी मौके पर चौका मारते हुए वीडियो बना डाला.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












