
ITR Filling Last Date: पैसे देकर भरवाते हैं ITR, क्यों? खुद 5 मिनट में घर बैठे ऐसे करें FILE
AajTak
ITR Filling Last Date: दरअसल, असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) यानी ITR फाइल करने की आखिरी तारीख बेहद करीब है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 है.
नौकरी-पेशा लोग हमेशा ITR फाइल करना एक चुनौती के तौर पर लेते हैं. इसके लिए वे किसी CA फर्म या फिर किसी अकाउंटेंट से संपर्क करते हैं. इसके लिए वे पैसे (फीस) भी देते हैं. अक्सर लोगों से जब आप बता करेंगे तो वो कहेंगे, हमें अपना ITR फाइल करना है, कोई जानकार है, जो ये करता हो. लेकिन आपको बता दूं, आप महज 5 मिनट में खुद से ITR फाइल कर सकते हैं.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












