
IPL 2025: प्लेऑफ की गुड न्यूज के बीच पंजाब के लिए बुरी खबर, कप्तान श्रेयस अय्यर हो सकते हैं बाहर! जानें वजह
AajTak
रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और 25 गेंदों में 30 रन बनाए. हालांकि, दूसरी पारी में वह मैदान पर नहीं उतरे और उनकी जगह शशांक सिंह ने कप्तानी संभाली.
पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आईपीएल 2025 मैच में फील्डिंग नहीं करने के पीछे की वजह बताई है. रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और 25 गेंदों में 30 रन बनाए. हालांकि, दूसरी पारी में वह मैदान पर नहीं उतरे और उनकी जगह शशांक सिंह ने कप्तानी संभाली.
मैच के बाद अय्यर ने बताया कि अभ्यास सत्र के दौरान उनकी तर्जनी उंगली पर चोट लग गई थी, जिसके कारण वह फील्डिंग नहीं कर सके. उन्होंने कहा, 'यह उंगली की चोट है (अपनी तर्जनी की ओर इशारा करते हुए). मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है. कल अभ्यास के दौरान मुझे चोट लगी थी, अब मुझे जांच करानी होगी कि समस्या क्या है.'
यह भी पढ़ें: RR vs PBKS Highlights, IPL 2025: यशस्वी-वैभव की तूफानी पारी काम ना आई... पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया
हालांकि, अय्यर मैदान के बाहर से टीम को निर्देश देते रहे और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते रहे. उन्होंने कहा, 'मैं सभी खिलाड़ियों को सकारात्मक बॉडी लैंग्वेज बनाए रखने का संदेश दे रहा था. आप कभी-कभी महसूस करते हैं कि खेल हाथ से निकल गया है, लेकिन मैं हर खिलाड़ी पर गर्व करता हूं कि उन्होंने साहसिक रवैया दिखाया.' इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने 10 रन से मुकाबला जीतकर प्लेऑफ़ में जगह बना ली.
अय्यर के नाम जुड़ा ये रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने 2019 में दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचाया था, 2020 में टीम को फाइनल तक ले गए थे. बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 2024 में फाइनल में पहुंचे और अब पंजाब किंग्स को 2025 में प्लेऑफ में पहुंचाया है.

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












