
IPL 2022: चहल के सिर सजी हुई है पर्पल कैप, इन गेंदबाजों से मिल रही चुनौती
ABP News
Purple Cap 2022: इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल टॉप पर बने हुए हैं.
IPL Purple Cap 2022: IPL 2022 की पर्पल कैप राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल के सिर सजी हुई है. वह इस IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. युजवेंद्र ने इस सीजन में अब तक 40 ओवर फेंके हैं. इनमें उन्होंने 7.27 की औसत से प्रति ओवर रन दिए हैं और 15.31 के बॉलिंग एवरेज के साथ 19 विकेट चटकाए हैं. यानी औसतन हर 15 रन खर्च करने के बाद युजवेंद्र को एक विकेट जरूर हासिल हुआ है.
पर्पल कैप के लिए युजवेंद्र को अब दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव, पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा और सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन से कड़ी चुनौती मिल रही है. ये तीनों गेंदबाज अब तक 17-17 विकेट ले चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के उमेश यादव और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा भी पर्पल कैप की इस दौड़ में शामिल हैं. दोनों गेंदबाज 15-15 विकेट ले चुके हैं.
