
IPL: क्रिकेट के मंच से सेना के शौर्य को सलाम, मैदान पर गूंजा देशभक्ति का जोश
AajTak
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद आईपीएल फिर से शुरू हो गया है. रविवार को जयपुर में राजस्थान और पंजाब तथा दिल्ली में गुजरात और दिल्ली के बीच मुकाबले हुए. मैचों के दौरान राष्ट्रगान, ’भारत माता की जय’ और ’वंदे मातरम्’ के नारे गूंजे, और सुरक्षा बलों को डिजिटल संदेशों के जरिए सम्मानित किया गया.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फिर से शुरुआत हो गई है. रविवार को दो मैच खेले गए. इस दौरान खेल के मैदान पर भारतीय सेना को खिलाड़ियों और फैंस ने सलामी दी. दोनों देशों के तनाव के कारण आईपीएल को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा था.
जयपुर में भारतीय सेना के शौर्य को सलाम
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात और पंजाब के बीच मैच खेला गया. मैच के शुरुआत के पहले राष्ट्रगान गाया गया. स्टेडियम में खिलाड़ियों और फैंस ने राष्ट्रगान गाया और भारतीय सेना के सौर्य को सलाम किया.
इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 219 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने सात विकेट खोकर मैच जीत लिया. मैच के हीरो हरप्रीत बरार रहे. उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए.
दिल्ली में भारतीय सेना के शौर्य को सलाम
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात और दिल्ली के बीच मैच खेला गया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 199 रन बनाए. जवाब में गुजरात ने बिना विकेट खोए मैच जीत लिया. मैच के हीरो साईं सुदर्शन रहे.

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












