
International Yoga Day 2021: PM मोदी ने शेयर किया म्यूजिकल वीडियो, कहा- 'योग रोग पर प्रहार है'
AajTak
कोरोना की इस महामारी के बीच योग के रूप में भारत ने विश्व को स्वस्थ्य रहने का उपहार दिया है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के मौके पर एक गीत भी शेयर किया है जिसे बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर्स ने खास मौके पर बनाया है.
भारत देश दुनियाभर में अपनी संस्कृति के साथ-साथ कई सारी विधाओं के लिए जाना जाता रहा है. देश ने विश्व को एकता में अनेकता का पाठ पढ़ाया साथ ही अपनी विविध सभ्यता और संस्कृति से दुनियाभर का ध्यान भी अपनी ओर खींचा. भारत ने ही दुनिया को बताया कि स्वस्थ्य रहने के लिए योग की क्या महत्ता है. आज विश्वभर में 7वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. कोरोना की इस महामारी के बीच योग के रूप में भारत ने विश्व को स्वस्थ्य रहने का उपहार दिया है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के मौके पर एक गीत भी शेयर किया है जिसे बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर्स ने खास मौके पर बनाया है. भारत का उपहार है, योग रोग पर प्रहार है… A musical tribute to Yoga...a unique effort by prominent artistes. pic.twitter.com/yXAmysNqSw पीएम मोदी ने योग दिवस पर शेयर किया गीतMore Related News













