
International Men's Day: किसी पुरुष को आज गुलाब नहीं मिलेगा, न चॉकलेट थमाई जाएगी- मर्द हो, ये चोंचले तुम्हें नहीं भाते!
AajTak
छोटे-से कस्बे से निकलकर बड़े शहर पहुंची. इंदौर, वो शहर जहां लड़कियां जींस पहनतीं, और मांओं से अपने पुरुष साथियों को मिलवातीं. आंखों के साथ मेरा दिमाग भी फैलने लगा. यहां औरत के पास आवाज है, तो मर्दों के पास आंसू भी होंगे. वो भी गुइयां के हाथों में हाथ डाल दिल का गुबार निकालते होंगे. खुश होने पर हुलसते होंगे, या दुख में रोते होंगे.
हफ्ते, महीने और साल निकल गए, लेकिन ऐसा कोई पुरुष नहीं दिखा. बेसब्र उम्मीदों का ज्वार भरभरा के उतर गया. सपनों का शहर तो ये भी नहीं. घरेलू पिटारे से एक किस्सा और! दक्षिण के उस शहर में नौकरी के शुरुआती दिन थे. कुछ दिन मैं एक परिचित पति-पत्नी के साथ रही. दोनों में बराबरी का रिश्ता. पत्नी न्यूज पढ़ने में मगन होती तो पति झट से किचन संभाल लेता. मैं हैरत से भरी देखती. एक रात उनमें जबर्दस्त झगड़ा हुआ. रोती हुई लड़की को छोड़कर लड़का कहीं चला गया. मैंने फोन किया तो उधर से एकदम सहज आवाज आई, जैसे या तो कुछ हुआ न हो, या मुझे पता न हो. इधर झांय-फांय रोती पत्नी दम तोड़ने को तैयार थी. शौहर रातभर नदारद रहा. अगली सुबह पंचायत बुलाई गई. जिगरी दोस्तों से घिरा पति खुशी से चीखता हुआ किसी बाइक की चर्चा में मगन था. रात के घमासान का कोई जिक्र नहीं. झगड़ा खत्म. बिना किसी माफी, बिना नतीजे के. जाहिर है, अंदर-अंदर चीजें बिगड़ती गईं और तीनेक साल बाद वे अलग हो गए. वजह! बकौल पत्नी- पति उससे कुछ शेयर नहीं करता था.
सवाल-जवाब के ऑनलाइन मंच कोरा पर किसी ने पूछा- पुरुष अपने जज्बात क्यों छिपाते हैं? पहला जवाब था- 'ग्रेट क्वेश्चन. लेकिन मैं इसका जवाब नहीं दूंगा.' हंसी-मजाक के टोन में लिखी हुई ये बात बहुत कुछ कह जाती है. मर्द हो तो, न बताना- न जताना. और रोना तो हर्गिज नहीं. इस सोच की शुरुआत 15वीं से 16वीं सदी के बीच हुई, जब ब्रिटेन समेत पूरा यूरोप मिडिल एज से आधुनिकता की तरफ बढ़ रहा था. यही वो दौर था, जब मसालों और रेशम की खरीद-फरोख्त से ऊपर उठ लोग किताबों-तस्वीरों की बात करने लगे. लेकिन ठीक इसी समय एक और बदलाव हुआ.
मर्दों से उम्मीद होने लगी कि वे फौलाद बन जाएं. उन्हें सिखाया गया कि रोना-धोना जनानियों का काम है. बताया गया कि वे जितना कम कहेंगे, उतना सुने जाएंगे. कुल मिलाकर सैनिक को जनरैल बनाने की पूरी तैयारी.
इसके बाद से चीजें बिगड़ती चली गईं. नब्बे के दशक में फीफा वर्ल्ड कप के दौरान जब एक अंग्रेज फुटबॉलर रो पड़ा तो दुनिया हैरत से देखने लगी. पॉल जॉन नाम का ये खिलाड़ी यलो कॉर्ड पाकर एकदम से रोने लगा. पहले उसके होंठ हिले, धीरे से लंबा-चौड़ा शरीर थरथराने लगा. एक मर्द खुले मैदान में, सबके सामने रो रहा था. वक्त बीत गया लेकिन आज भी पॉल का नाम उनके खेल से ज्यादा 'सबसे पहले रोने वाली खिलाड़ी' के तौर पर ज्यादा दिखता है.
बात सिर्फ रोने की नहीं- मर्दों को हर बात पर डर लगता है. वे खो जाने पर पता पूछते घबराते हैं कि वे हारे हुए कहलाएंगे. देखा जाए तो उनका डर किसी हद तक गलत भी नहीं. सोसायटी उन पुरुषों को कमजोर मानती है तो मदद मांगें. ड्यूट यूनिवर्सिटी के फ्यूकुआ स्कूल ऑफ बिजनेस का एक शोध यही कहता है. रिसर्च में शामिल ड्यूक, पिट्सबर्ग और सैन डिएगो के लगभग डेढ़ सौ मेल कॉलेज स्टूडेंट्स ने माना कि वे खो जाने पर भी पता नहीं पूछते.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.

'रात को हमारे फ्लैट में दो लड़कियां आईं थीं...', लड़कों को भारी पड़ा दोस्तों को बुलाना, बताया किस्सा
बेंगलुरु की हाउसिंग सोसाइटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो बैचलर युवक पर उसके मकान मालिक ने 5000 का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि उसके रूम पर दो लड़कियां रात में रुकी थीं.

Aaj 5 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 5 दिसंबर 2025, दिन- शुक्रवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, रोहिणी नक्षत्र सुबह 11.46 बजे तक फिर मृगशिरा नक्षत्र, चंद्रमा- वृष राशि में रात 22.15 बजे तक फिर मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 10.54 बजे से दोपहर 12.12 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.









